इंडिया न्यूज:(Ayan Mukerji On Brahmastra 2) साल 2022 में अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पिछले साल कि सबसे हिट फिल्मों में से एक रही। बता दें बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 400 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म, में मेन रोल में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन और शाहरुख खान देखने को मिले थे। जिसके बाद फैंस बेसब्री से ब्रह्मास्त्र 2 का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र 2’ और 3 को लेकर एक बयान देकर फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है।
दरअसल बता दें, हाल ही में डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 2’ और ‘ब्रह्मास्त्र 3’ के बारे में जानकारी शेयर की है। अयान मुखर्जी ने खुलासा किया कि ‘ब्रह्मास्त्र’ की दूसरी किस्त देव की कहानी के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो पहले भाग में शिव के पिता के रोल में नजर आए थे। इसके साथ ही आयान ने यह भी बताया की ‘ब्रह्मास्त्र 2’ और 3 की शूटिंग एक साथ करेंगे और ‘ब्रह्मास्त्र’ भाग 2 को सिनेमाघरों में रिलीज करने में उन्हें लगभग तीन साल का समय लगेगा।
इस बातचीत में निर्देशक ने आगे कहा, ‘हम ‘ब्रह्मास्त्र 2’ और 3 साथ मिलकर बनाएंगे. सच तो ये है कि हमें इसे लिखने में थोड़ा समय लगने वाला है. मुझे पता है कि फिल्म को लेकर काफी उम्मीदे हैं. लोग चाहते हैं कि फिल्म जल्द सामने आए, लेकिन बिना कोई समझौता किए पहले अच्छी तरह इसे लिखेंगे. मुझे लगता है कि अब से लगभग तीन साल बाद हम ‘ब्रह्मास्त्र 2′ को बड़े पर्दे पर देखेंगे.’
Also Read: रोजाना खाएं 4 भीगे हुए खजूर, होंगे ये चमत्कारी फायदे
India News(इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में पुलिस ने फर्जी डिग्री बनाने वाले एक…
क्या आपके मन में कभी सवाल आता है कि जब पूरे कश्मीर में सिर्फ हिंदू…
Benefits Of Noni Fruit: इस एक फल को प्राप्त है ऐसा वरदान जो कर देगा पूरी…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने…
India News (इंडिया न्यूज) Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से इंसानियत को झकझोर देने वाला…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: उज्जैन के अलखधाम इलाके में ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाला…