India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Blast Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के पास जिला रिजर्व गार्ड के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर आईईडी ने हमला किया है। इस हमले में 10 जवान शहीद हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि आज दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की आसूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था वापस आते समय माओवादियों की ओर से अरनपुर मार्ग पर बलास्ट किया गया। जिससे 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं।

नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा- सीएम बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ये बहुत ही दुखद है शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं ये लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।

ये भी पढ़ें- Badrinath Dham: कल खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया