Atiq Ahmed Murder Case: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के चौथे दिन कड़ा एक्शन लिया गया है। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। शाहगंज थाने के प्रभारी, दो सब इंस्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबल निलंबित किए गए है। एसआईटी ने मंगलवार को एसओ समेत सभी पुलिस कर्मियों से पूछताछ की जिसके बाद एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई हुई है।
सतर्कता नहीं बरतने पर हुई कार्रवाई
ये एक्शन घटनास्थल पर सतर्कता नहीं बरतने और लापरवाही होने के कारण लिया गया है। इससे पहले मंगलवार को एसीपी एन एन सिंह का भी तबादला (ट्रांस्फर) हुआ था एन एन सिंह पर कुछ भू माफियाओं से अपने करीबी लोगों के नाम बेहद कम पैसे पर जमीन की रजिस्ट्री कराए जाने का आरोप था।
आरोपियों को मिली 4 दिन की रिमांड
अतीक और अशरफ अहमद की हत्या के आरोपी लवलेश तिवारी, सनी और अरुण कुमार मौर्य को बुधवार को प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट ने चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है। तीनों शूटर्स को प्रयागराज सीजेएम डी.के. गौतम की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में दिए जाने की मांग की थी दूसरा तरफ खबर ये भी है कि एसआईटी भी इन शूटर्स से पूछताछ करने वाली है।
Atiq Ahmed Murder Case: अतीक और अशरफ अहमद की हत्या के तीनों आरोपियों को मिली 4 दिन की रिमांड