इंडिया न्यूज: असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह से पत्नी किरणदीप कौर ने गुरुवार (4 मई) को मुलाकात की। बता दे अमृतपाल सिंह ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख है। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे वो जेल परिसर में दाखिल हुई और 3 बजकर 25 मिनट पर बाहर निकली। मृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर विमान के जरिए आए थी ।  किरणदीप कौर के साथ अमृतपाल के सहयोगी दलजीत सिंह कलसी की पत्नी नीरू कलसी और उनका बेटा सिमरनजीत कलसी भी थे।

अमृतपाल को 23 अप्रैल को किया गया था गिरफ्तार
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने मोग से रविवार (23 अप्रैल) को गिरफ्तार किया था।  इसके बाद उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल में फ्लाइट से लाया गया था। उसके अलावा उसके समूह के 10 और लोग भी यहां कैद में है। माना जाता है कि डिब्रूगढ़ जेल सबसे सुरक्षित जेलों में एक है।