india news (इंडिया न्यूज़) : brijbhushan sharan singh: डब्ल्यूएफआई प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए कहा है कि वह नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्होंने एक शर्त रखी है, जिसमें बीजेपी सांसद ने कहा है कि अगर उनके टेस्ट के साथ पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पूनिया का भी यही टेस्ट कराया जाता है तो वह पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार हैं।
10 मई को पहलवान साक्षी मलिक ने दी थी चुनौती
बता दें, बृजभूषण भूषण ने यह बात तब कही है जब ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने 10 मई को भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को लाई डिटेक्टर नार्को टेस्ट कराने की चुनौती दी थी। मलिक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “अगर उन्हें सात पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अपनी बेगुनाही पर भरोसा है। तो मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को नार्को टेस्ट लेने की चुनौती देती हूं। हम भी जांच कराने को तैयार हैं। सच्चाई को सबके सामने आने दीजिए, कौन दोषी है और कौन नहीं।”
बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने लगाए यौन शोषण के आरोप
बता दें, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इन पीड़ित पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में आरोपी बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यौन उत्पीड़न की शिकार एक पीड़िता नाबालिग है। पुलिस ने यौन अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत भी मुकदमा दर्ज किया है।
धरने पर बैठे हैं पहलवान
वहीं बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना गत 23 अप्रैल से जारी है। विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत देश के नामी पहलवान बीते 28 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। पहलवानों का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलता वे नहीं उठेंगे।
ALSO RAED : http://करो या मरो मुकाबले में कोहली ने जड़ा धमाकेदार शतक, आरसीबी ने दिया गुजरात को 198 रन का लक्ष्य