होम / ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का हुआ निधन, 96 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का हुआ निधन, 96 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

Harpreet Singh • LAST UPDATED : September 9, 2022, 12:06 am IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने स्कॉटलैंड के बाल्मोरल महल में अंतिम सांस ली है। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहीं थीं। डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य पर चिंता जताई थी और उन्हें निगरानी में रखा गया था।

शाही परिवार ने जारी किया बयान

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म मेफेयर, लंदन में ड्यूक और डचेस ऑफ यॉर्क की पहली संतान के रूप में हुआ था। ब्रिटेन के शाही परिवार के ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि “महारानी का गुरुवार दोपहर बाल्मोरल में शांतिपूर्वक निधन हो गया। द किंग एंड द क्वीन कंसोर्ट आज बाल्मोरल में ही रहेंगे, वो शुक्रवार को लंदन वापसी करेंगे।” महारानी के निधन के बाद उनके सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के नए सम्राट होंगे।

दूसरी सबसे लंबे समय तक राज करने वाली सम्राट

एलिजाबेथ वर्ष 1952 में ब्रिटेन की महारानी बनीं थीं और सौलह महीने बाद जून 1953 में उनकी ताजपोशी हुई थी। ब्रिटेन ने इसी साल जून महीने में राष्ट्र की सेवा के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में महारानी की प्लेटिनम जयंती मनाई थी। इस मोके पर चार दिवसीय प्लैटिनम जुबली समारोह आयोजित किया गया था। समारोह के तीसरे दिन बकिंघम पैलेस के सामने एक विशेष संगीत कार्यक्रम में प्रिंस चार्ल्स और उनके बेटे विलियम चार्ल्स ने महारानी को सम्मानित किया था।

साल 2015 में, महारानी एलिजाबेथ अपनी परदादी महारानी विक्टोरिया को पीछे छोड़ते हुए सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली ब्रिटिश सम्राट बनीं थी। इस साल, वह दुनिया की दूसरी सबसे लंबे समय तक राज करने वाली सम्राट बनीं।

डॉक्टरों ने रखा था निगरानी में

गुरुवार सुबह ही डॉक्टरों के महारानी को निगरानी में रखने के बाद उनके सभी बच्चे बालमोराल पहुंचे थे। क्वीन के पोते प्रिंस विलियम भी अस्पताल में मौजूद थे। विलियम के छोटे बाई प्रिंस हैरी रास्ते में हैं और वहां पहुंच रहे हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने चिंता जताई और ट्वीट कर लिखा कि “बकिंघम पैलेस की खबर से पूरा देश चिंतित होगा। मेरे विचार और हमारे यूनाइटेड किंगडम के लोगों के विचार इस समय महारानी के परिवार के साथ हैं।”

ये भी पढ़े : एक हफ्ते में तीसरी घटना : जम्मू में स्टेज पर डांस करते समय हार्ट अटैक से आर्टिस्ट की मौत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.