India News (इंडिया न्यूज़), BS Yediyurappa, हुबली: जैसे-जैसे कर्नाटक का चुनाव नजदीक आ रहा है नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने एक सभा में कहा कि मैं खून से लिखकर दूंगा कि जगदीश शेट्टार यहां से नहीं जीतेंगे। येदियुरप्पा हुबली-धारवाद-सेंट्रल विधानसभा में सभा को संबोधित कर रहे थे। जगदीश शेट्टार यही से उम्मीदवार है।

येदियुरप्पा के बयान पर पलटवार करते हुए जगदीश शेट्टार ने कहा कि अमित शाह जी जब हुबली आए तब उन्होंने मुझ पर निशाना साधा। कल स्मृति ईरानी ने भी धारवाड़ में मुझपर ही निशाना साधा। आज येदियुरप्पा जी ने भी मुझ पर ही निशाना साधा। इतने लोग कांग्रेस में शामिल हुए लेकिन निशाना मुझे ही बनाया गया। येदियुरप्पा जी की आलोचना मैं आशीर्वाद के तौर पर लेता हूं।

शेट्टार कांग्रेस में चले गए

आपको बता दे इस चुनाव में बीजेपी ने जगदीश शेट्टार को टिकट नहीं दिया था इसके बाद कांग्रेस में चले गए। शेट्टार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके है। वह बीजेपी के टिकट पर छह बार विधानसभा का चुनाव भी जीत चुके है। इस चुनाव में वह कांग्रेस के उम्मीदवार है।

यह भी पढ़े-