इंडिया न्यूज़, (BSF Nabs Pakistani infiltrator) : जम्मू में आज फिर सेना के जवानों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बता दें कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को काबू किया है। सेना की गिरफ्त में आए पाकिस्तानी के पास से कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।

फिलहाल बता दें कि घुसपैठिए की पहचान सियालकोट निवासी मोहम्मद शबद (45) के रूप में हुई है। सैनिकों ने घुसपैठिए को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह सीमा पार से अरनिया सेक्टर में घुसने का प्रयास कर रहा था।

गत दिनों भी प्राप्त की थी बड़ी सफलता

बता दें कि इससे पहले भी 25 अगस्त को बीएसएफ ने तस्करी कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया था। सैनिकों ने सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक आरोपी से आठ किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी। सूत्रों ने कहा कि सीमा पार से घुसपैठियों की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर बीएसएफ (BSF) जवानों को अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि घुसपैठ के किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

ये भी पढ़ें : कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से गुलाम नबी आजाद ने दिया इस्तीफा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube