India news (इंडिया न्यूज़) BSNL : बीएसएनएल (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए नया सिनेमाप्लस ओटीटी एंटरटेनमेंट पैक (Cinemaplus OTT Entertainment Packs) लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके लिए लायंसगेट, शेमारूमी, हंगामा और एपिकॉन जैसी प्रमुख ओटीटी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। जिसका प्रमुख उद्देश्य देशभर में किफायती रेंज में अपने दर्शकों तकओटीटी कंटेंट मुहैया कराना है।
बता दे, बीएसएनएल सिनेमाप्लस को पहले YuppTV Scope के नाम से जाना जाता था। जो एंटरटेनमेंट के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में काम करता था। हालांकि YuppTV स्कोप एक ही योजना की पेशकश करता था, जो कि प्रीमियम पैक था। तब इसकी कीमत 249 रुपये थी। हालाँकि, अब बीएसएनएल सिनेमाप्लस एक इंटीग्रेडेट इंटरफेस प्रदान करेगा, जिसके माध्यम से यूजर अलग-अलग संजोयन के साथ ZEE5, SonyLIV, YuppTV, Disney+Hotstar, ShemarooMe, Hungama, Lionsgate Play, EPIC ON आदि के कंटेंट का लाभ उठा पाएंगे।
मालूम हो, सिनेमाप्लस पैक की शुरुआत के बाद बीएसएनएल यूजर्स को तीन अलग-अलग पैक प्रदान कर रहा है, जिसमें ओटीटी कंटेंट प्रोवाइड का अलग-अलग संयोजन शामिल हैं। कंपनी के नए फैसले के बाद अगर आप एक पैक का चयन करते हैं, तो फाइबर कनेक्शन से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पैक में शामिल सभी ओटीटी सक्रिय हो जाएंगे। इसके बाद सब्सक्रिप्शन का फीस मासिक चार्ज में शामिल हो जाएगा। बता दें, बीएसएनएल सिनेमाप्लस में यूजर्स को स्टार्टर पैक, फुल पैक और प्रीमियम पैक मिलते हैं। इन पैक की कीमत क्रमशः 49 रुपये, 199 रुपये और 249 रुपये बताई जा रही है।
बता दें, अगर आप बीएसएनएल स्टार्टर पैक लेते हैं, तो इसकी कीमत फिलहाल 49 रुपये (ऑरिजिनल प्राइस 99 रुपये) है। इस कीमत पर आपको शेमारू, हंगामा, लायंसगेट और ईपीआईसी ऑन ओटीटी सेवाओं का आनंद उठा सकते हैं।
सामने आई जानकारी के अनुसार, बीएसएनएल के सिनेमाप्लस फुल पैक की कीमत 199 रुपये है। इसमें आपको ZEE5 प्रीमियम, SonyLIV प्रीमियम, YuppTV और Hotstar की सुविधा मिलेगी।
बता दें, बीएसएनएल के सिनेमाप्लस प्रीमियम पैक की कीमत 249 रुपये है। इसमें आपको नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम को छोड़ कर लगभग सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म की सुविधाएँ प्राप्त होती है, जैसे कि ZEE5 प्रीमियम, SonyLIV प्रीमियम, YuppTV, Shemaroo, Hungama, Lionsgate और Hotstar।
also raed : http://‘दीदी’ ने अचानक बढ़ाई ‘दादा’ की सुरक्षा, अब ‘Y’ की जगह मिलेगी ‘Z’ श्रेणी की सिक्योरिटी
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में आज 11वां अखाड़ा प्रवेश करेगा। सुबह 10…
Kidney Transplant: इंसान के शरीर में दो किडनी होती हैं। इसका काम खून को साफ…
जब भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने खुद को स्थापित किया, तो मौसम विभाग इसके…
Delhi Weather Report: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है।…
India News (इंडिया न्यूज़),MP Budget 2025-26: मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025-26 के बजट की…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 को लेकर आगरा विशेष रूप से तैयारी…