होम / 'यूपी में बस सांड-दर्शन फ़्री है' ; दुधवा नेशनल पार्क में पर्यटकों की कमी पर भड़के अखिलेश

'यूपी में बस सांड-दर्शन फ़्री है' ; दुधवा नेशनल पार्क में पर्यटकों की कमी पर भड़के अखिलेश

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : June 6, 2023, 10:06 pm IST

इंडिया न्यूज़ (INDIA NEWS) AKHILESH YADAV : लखीमपुर के दो दिवसीय दौर पर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यहां पार्टी के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सोमवार को कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद पूर्व सीएम ने रात्रि प्रवास लखीमपुर में किया। इस दरम्यान उन्होंने जिले के दुधवा नेशनल पार्क का भ्रमण किया व कई कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जिले के दुधवा नेशनल पार्क में सफ़ारी महंगी करने पर अखिलेश ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

‘उप्र में बस सांड-दर्शन फ़्री है’

बता दें, अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘बिली अर्जन सिंह (दुधवा) नेशनल पार्क में 1700/-की सफ़ारी 6000/-की हो जाने से पर्यटक नहीं आ रहे हैं। लगता है यहाँ की बदइंतजामी व चोरी-छिपे पेड़ों की कटाई छुपाने के लिए भाजपा सरकार चाहती ही नहीं है कि पर्यटक आएं। यहाँ गाइड बेरोज़गार-से हो गये हैं। उप्र में बस सांड-दर्शन फ़्री है।

ALSO READ ; http://दिल्ली “AIIMS ” में मालवेयर अटैक की कोशिश, साइबर सुरक्षा प्रणालियों द्वारा किया गया खतरे को निष्प्रभावी

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.