इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां एड़ी -चोटी का जोर लगा रही हैं। गुजरात
चुनाव फतह करने के लिए बीजेपी के तमाम बड़े नेता गुजरात में धुंआधार रैलियां करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, गुजरात चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गयी है। ज्ञात हो, आज योगी ने शुक्रवार को गुजरात में तीन रैलियों को सम्बोधित किया। जहां अपने सम्बोधन में योगी ने कहा कि यह लड़ाई विकास और विनाश की है।

योगी आदित्यनाथ ने चुनावी रैली में कहा कि भाजपा जनता से किए अपने वादे निभाती है, आस्था का सम्मान करना जानती है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर और काशी में विश्वनाथ धाम बनकर तैयार हो चुका है। जम्मू-कश्मीर से 370 खत्म हो चुका है। मोदी है तो मुमकिन है। जो संकल्प लिया वह किया। योगी ने कहा,”यह लड़ाई वास्तव में ‘राष्ट्रवाद’ बनाम ‘राष्ट्र विरोध’ की है, ‘विकास’ बनाम ‘विनाश’ की है।”

मोरबी हादसे पर जताया दुःख

मोरबी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने मोरबी हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि,”मोरबी की जनता के साथ भाजपा खड़ी है। उन्होंने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस का विसर्जन कर देना चाहिए।” योगी ने मोरबी हादसे में मरे लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

मोदी-योगी की जोड़ी दिलाएगी भाजपा को गुजरात चुनाव में जीत

आपके जानकारी के लिए बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी भी गुजरात चुनाव को लेकर काफी उत्साहित हैं और इस चुनाव को लेकर काफी सक्रिय हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री 19 नवंबर से 21 नवंबर तक गुजरात में बीजेपी के लिए कई रैलियों को सम्बोधित करेंगे। ज्ञात हो, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होना है। गुजरात विधानसभा चुनाव में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी।