इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Railway Income): वित्त वर्ष 2023 के लिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों से बम्पर मुनाफा कमाया है। मौजूदा वित्त वर्ष 1 अप्रैल से लेकर 8 अक्टूबर, 2022 तक रेलवे की कमाई साल-दर-साल आधार पर लगभग दोगुनी दर्ज की गई है। इस दौरान भारतीय रेलवे ने बुक किए गए यात्रियों की संख्या 197 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी हुई है, जबकि आरक्षित यात्री की बढ़ोतरी वर्ष-दर-वर्ष 24 फीसदी होती है।
रेल मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 1 अप्रैल से 8 अक्टूबर तक रेलवे की कुल अनुमानित आय 33,476 करोड़ रुपये रही, जो कि इसी अवधि में पिछले साल से 92 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल 1 अप्रैल से 8 अक्टूबर के दौरान रेलवे की यात्रियों से होने वाली आय 17,394 करोड़ रुपये थी।
इस अवधि के दौरान रिजर्व से उत्पन्न राजस्व 26,961 करोड़ रुपये रहा है, जो 1 अप्रैल से 8 अक्टूबर, 2021 तक 16,307 करोड़ रुपये से 65 प्रतिशत अधिक था।
इतना ही नहीं, रिजर्व यात्री श्रेणी में भी 1 अप्रैल से 08 अक्टूबर 2022 की अवधि के दौरान बुक किए गए यात्रियों की कुल संख्या 42.89 करोड़ दर्ज की गई है जोकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 34.56 करोड़ थी। यानि कि रिजर्व श्रेणी की कुल यात्रियों की संख्या में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
1 अप्रैल से 8 अक्टूबर 2022 तक रेलवे को रिजर्व पैसेंजर सेगमेंट से 26,961 करोड़ रुपये की कमाई हुई। पिछले साल की समान अवधि में रेलवे ने आरक्षित यात्रियों से 16,307 करोड़ रुपये अर्जित किए थे।
अनारक्षित श्रेणी की बात करें तो 1 अप्रैल से 8 अक्टूबर 2022 के बीच 268.56 करोड़ यात्रियों ने टिकट बुक कराया जो पिछले साल की समान अवधि के 90.57 करोड़ की तुलना में 197 प्रतिशत बढ़ी है। अनारक्षित यात्री श्रेणी से रेलवे को 6,515 करोड़ रुपये की कमाई हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में अनारक्षित पैसेंजर सेगमेंट से रेलवे की कमाई 1,86 करोड़ रुपये हुई थी। अत: इस सेगमेंट में रेलवे की कमाई लगभग 500 प्रतिशत तक बढ़ी है।
ये भी पढ़ें : इस Festive Season अपनी जीवन संगिनी के लिए खरीदें घर बैठे सोना, यहां से करें ऑनलाइन ऑर्डर
ये भी पढ़ें : महंगाई से राहत के आसार, घटने लगे रोजाना इस्तेमाल की वस्तुओं के दाम, साबुन की कीमत 15 प्रतिशत घटी
ये भी पढ़ें : लगातार नौंवें सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, अब कितना रह गया
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…