Bus Accident In Saudi: सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। सोमवार को यात्रियों से खचाखच भरी एक बस पुल से टकरा कर पलट गई और बाद में आग लग गई। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य लोग घायल हुए हैं।
उमरा करने मक्का जा रहे यात्री
सऊदी की सरकारी मीडिया के मुताबिक मरने वालों में अधिकतर लोग तीर्थ यात्री थे। बताया जा रहा है कि वह सभी पवित्र रमजान महीने में उमरा (इस्लाम धर्म में एक तरह की पूजा) करने के लिए मक्का शहर जा रहे थे।
ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना यमन की सीमा से लगे दक्षिण-पश्चिमी असीर प्रांत में वाहन के ब्रेक फेल होने के कारण हुई। जिसकी वजह से बस पुल से टकरा कर पलट गई और बाद में आग लग गई। घटना के फुटेज टीवी पर प्रसारित किए गए हैं, जिसमें बस पूरी तरह जली दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें: अमेरिका के स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 बच्चों समेत 6 की मौत