India News (इंडिया न्यूज़), Madhya Pradesh Accidents: राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर एक भयानक हादसा मामला सामने आया है। जिसमे 2 लोगों की मौत हो गयी और ट्रॉली व बस के अंदर बैठे हुए 30 लोग बूरी तरह घायल बताये जा रहे हैं। फिलहाल 16 लोगों की हालत ज़्यादा गंभीर होने की वजह से उन्हें ग्वालियर के JAH अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा भिंड के गोहद और मालनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिकोड़ा गांव के नज़दीक हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

गोहद एसडीपीओ सौरभ कुमार ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, पिपड़िया गाँव से माता बसैया मुरैना में कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर गए थे और वे पूजा करके वापस अपने गांव को लौट ही रहे थे कि, रात के करीब 09:30 से 10:00 के बीच ये श्रद्धालु सड़क किनारे ट्रैक्टर रोककर बच्चों को पेशाब करवा रहे थे। तभी पीछे से तेज़ रफ़्तार में आ रही बस ने ट्रॉली में टक्कर मार दी। जिससे लगभग 20-22 ट्रॉली में सवार श्रद्धालु व 8-10 बस के केबिन में बैठे हुए यात्री घायल हो गए।

ग्वालियर के ज्यारोग्य अस्पताल किया गया रेफर

आगे बताते हुए एसडीपीओ कहते है कि, हादसे की सूचना मिलते ही मालनपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच गए। घायलों को चिकित्सक उपचार के लिए गोहद अस्पताल ले जाया गया। इनमे से गंभीर रूप से घायल लगभग 16 लोगों को तत्काल ही ग्वालियर के ज्यारोग्य अस्पताल के लिए रेफर भी कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही भिंड के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक भी मरीज़ो का हालचाल पूछने के लिए पहुंच गये।

मरने वालो में एक पुरुष और महिला थी शामिल

बता दें कि, मरने वाले दोनों लोग ट्रॉली में सवार श्रद्धालु थे। जिसमे एक महिला सगुनाबाई उम्र लगभग 47 वर्ष व दूसरा रामकरण उम्र लगभग 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिसके बाद चिकित्सकों ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया। दोनों ही मृतकों को पोस्टमोर्टम के लिए पोस्टमोर्टम हाउस में रखवा दिया गया है। सुबह पोस्टमोर्टम के बाद ही दोनों मृतकों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंपा जायेगा।

ये भी पढ़े-  Article 370: अनुच्छेद 370 को चुनौती देने वाली याचिका पर कल होगी सुनवाई, तीन साल बाद फिर से गर्माया मुद्दा