पणजी/गोवा (Business News: Godrej Locks and Architectural Fittings is looking at clocking Rs 1,100 crore turnover this fiscal): गोदरेज लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल फिटिंग्स एंड सिस्टम्स के बिजनेस हेड श्याम मोटवानी ने कंपनी के लक्ष्य के बारे में बताया। मोटवानी ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में 1,100 करोड़ रुपए, जो साल-दर-साल 24 फीसदी की वृद्धि है, का कारोबार करने की उम्मीद कर रही है। आपको बता दें कि यह चालू वित्त वर्ष FY23, 31 मार्च को समाप्त हो रहा है।
कंपनी के 24% की ग्रोथ का कारण मोटवानी ने डिमांड का बढ़ना बताया। कंपनी के बिजनेस हेड श्याम मोटवानी ने कहा कि डिजिटल लॉक्स कि अभूतपूर्व सफलता की वजह से भारी मांग है और आवासीय रियल एस्टेट में भी तेजी है, जिस कारण से चालू वित्त वर्ष में गोदरेज कंपनी इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी।
उन्होंने कहा, “हमने जो अभूतपूर्व सफलता हासिल की है, वह इसलिए है क्योंकि बड़े महानगरों में एक बड़ा डिजिटल चलन देखा गया है और आवासीय अचल संपत्ति में भारी उछाल आया है।”
देश में आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइन समुदाय में सर्वश्रेष्ठ और आने वाली प्रतिभा को पहचानने के लिए कंपनी ने द जीवीज (The GeeVees) कार्यक्रम शुरू किया था। द जीवीज का यह दूसरा संस्करण है। इस कार्यक्रम में मोटवानी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि कंपनी 31 मार्च, 2023 तक लगभग 1,100 करोड़ रुपए का कारोबार करेगी, जो कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 270 करोड़ रुपये की वृद्धि और लगभग 24 प्रतिशत की वृद्धि होगी। मोटवानी ने कहा कि कंपनी के नए प्रोडक्ट्स कंपनी को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
आने वाले वित्त वर्ष के लिए भी मोटवानी ने कंपनी के विजन की बात की, मोटवानी ने कहा कि आने वाले वित्त वर्ष FY24 के लिए कंपनी 1,300 करोड़ रुपए और FY25 में 1,500 करोड़ रुपए का कारोबार करेगी।
ये भी पढ़ें :- SVB Crisis: अमेरिका का डूबा बैंक, लेकिन मुंबई स्थित SVC बैंक के ग्राहक क्यों हुए परेशान ?
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है।…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने कई बड़े फैसले लिये हैं। आपको बता…
India News (इंडिया न्यूज),Bharatpur News: डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में नाबालिग से हैवानियत…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक तरफ…
India News (इंडिया न्यूज),Celebrate New Year In Patna: नए साल 2025 का आगाज होने वाला…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: पूरी दुनिया अब डिजिटलाइजेशन पर निर्भर हो चुकी है। आपको…