इंडिया न्यूज़: (High paying weird jobs) दुनिया में हर कोई काम करता है लेकिन हर कोई एक जैसा पैसा नहीं कमा पाता। अक्सर लोग पैसे तो कमाते हैं, लेकिन एक अच्छे काम को कर बस इतने ही पैसे कमा पाते हैं कि वह अपना खर्च निकाल सके, उससे अधिक उनकी आमदनी नहीं हो पाती है। हर कोई चाहता है कि उसकी सैलेरी लाखों-करोड़ों में मुमकिन हो पाना इतना भी आसान नहीं है। लोग खूब पढ़ाई करते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं पर उसके बावजूद भी उनकी सैलेरी इतनी ज्यादा नहीं हो पाती कि वो घर का खर्च चला सकें तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ जॉब के बारे में बताएंगे जो आपको मालामाल कर देगी। तो आइए जानते हैं इससे जुड़ी ये खास जानकारी।
जिन लोगों को लिखने की कला आती है, वो ये नौकरी कर सकते हैं। इस नौकरी के तहत उन्हें ऑनलाइन डेटिंग करने वाले लोगों के सोशल मीडिया प्रोफाइल का इंट्रोडक्शन लिखना होता है और साथ ही प्रोफाइल को अपनी लिखने की कला से बेहतर बनाना होता है जिससे लोग उन्हें पसंद कर लें। इस नौकरी में आपको साल का 44 लाख रुपये तक मिल सकता है।
ये तो आज के टाइम में काफी कॉमन नौकरी हो गई है, पर एक वक्त था जब काफी अजीबोगरीब हुआ करती थी, क्योंकि लोगों को अलग-अलग आवाजें निकालकर पैसे मिल जाया करते थे. सफल वॉइस ओवर आर्टिस्ट नौकरी से तो पैसे कमाते ही हैं, साथ में वो वॉइस ओवर की ट्रेनिंग भी देकर पैसे कमा लेते हैं. उन्हें हर साल 55 लाख रुपये तक मिल सकता है।
क्लिनिकल एथिसिस्ट वो व्यक्ति होता है जो चिकित्सा से जुड़ी सभी पार्टियों, जैसे डॉक्टर, मरीज, उसके परिवार वाले आदि लोगों को सही निर्णय लेने में मदद करता है। चिकित्सा की दिशा में उठने वाले हर नैतिक-अनैतिक समस्याओं को हल करने में वो मदद करता है। ऑडी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार क्लिनिकल एथिसिस्ट एक साल में 93 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
ये भी बेहद अजीबोगरीब नौकरी है जिसमें गांजे से जुड़े अन्य नशीले पदार्थों को जमा करना होगा और फिर उन्हें प्रोसेस करना पड़ेगा। इस नौकरी के लिए खास डिग्री की जरूरत नहीं होती है, ऑडी की रिपोर्ट के मुताबिक इस नौकरी को करने वाले एक साल में 40 लाख रुपये तक कमा लेते हैं।
ये भी पढ़े- दुनिया का एक ऐसा कैफे जहां आप जा सकते है अपनी मर्जी से लेकिन आएंगे सिर्फ कैफे के ही मर्जी से
India News (इंडिया न्यूज),Electricity theft in UP: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बृहस्पतिवार को निजीकरण…
India News (इंडिया न्यूज),Varanasi: रामकटोरा के होटल एसवी ग्रैंड की तीसरी मंजिल से बृहस्पतिवार शाम…
India News (इंडिया न्यूज),Meerut: लोहियानगर थाना क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित 1 हॉस्पिटल की नर्स…
Benefits of Consuming Garlic: लहसुन सर्दियों के मौसम में शरीर को अंदर से गर्म रखता…
India News (इंडिया न्यूज), FIR On Rahul Gandhi: संसद भवन परिसर में धक्कामुक्की मामले में राहुल…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarpur Viral Video: बिहार में हैरान करने वाले कारनामे लगभग हर दिन…