इंडिया न्यूज़: (High paying weird jobs) दुनिया में हर कोई काम करता है लेकिन हर कोई एक जैसा पैसा नहीं कमा पाता। अक्सर लोग पैसे तो कमाते हैं, लेकिन एक अच्छे काम को कर बस इतने ही पैसे कमा पाते हैं कि वह अपना खर्च निकाल सके, उससे अधिक उनकी आमदनी नहीं हो पाती है। हर कोई चाहता है कि उसकी सैलेरी लाखों-करोड़ों में मुमकिन हो पाना इतना भी आसान नहीं है। लोग खूब पढ़ाई करते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं पर उसके बावजूद भी उनकी सैलेरी इतनी ज्यादा नहीं हो पाती कि वो घर का खर्च चला सकें तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ जॉब के बारे में बताएंगे जो आपको मालामाल कर देगी। तो आइए जानते हैं इससे जुड़ी ये खास जानकारी।

ऑनलाइन डेटिंग घोस्ट राइटर

जिन लोगों को लिखने की कला आती है, वो ये नौकरी कर सकते हैं। इस नौकरी के तहत उन्हें ऑनलाइन डेटिंग करने वाले लोगों के सोशल मीडिया प्रोफाइल का इंट्रोडक्शन लिखना होता है और साथ ही प्रोफाइल को अपनी लिखने की कला से बेहतर बनाना होता है जिससे लोग उन्हें पसंद कर लें। इस नौकरी में आपको साल का 44 लाख रुपये तक मिल सकता है।

वॉइस ओवर आर्टिस्ट

ये तो आज के टाइम में काफी कॉमन नौकरी हो गई है, पर एक वक्त था जब काफी अजीबोगरीब हुआ करती थी, क्योंकि लोगों को अलग-अलग आवाजें निकालकर पैसे मिल जाया करते थे. सफल वॉइस ओवर आर्टिस्ट नौकरी से तो पैसे कमाते ही हैं, साथ में वो वॉइस ओवर की ट्रेनिंग भी देकर पैसे कमा लेते हैं. उन्हें हर साल 55 लाख रुपये तक मिल सकता है।

क्लिनिकल एथिसिस्ट

क्लिनिकल एथिसिस्ट वो व्यक्ति होता है जो चिकित्सा से जुड़ी सभी पार्टियों, जैसे डॉक्टर, मरीज, उसके परिवार वाले आदि लोगों को सही निर्णय लेने में मदद करता है। चिकित्सा की दिशा में उठने वाले हर नैतिक-अनैतिक समस्याओं को हल करने में वो मदद करता है। ऑडी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार क्लिनिकल एथिसिस्ट एक साल में 93 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

मैरिउआना एक्स्ट्रैक्टर

ये भी बेहद अजीबोगरीब नौकरी है जिसमें गांजे से जुड़े अन्य नशीले पदार्थों को जमा करना होगा और फिर उन्हें प्रोसेस करना पड़ेगा। इस नौकरी के लिए खास डिग्री की जरूरत नहीं होती है, ऑडी की रिपोर्ट के मुताबिक इस नौकरी को करने वाले एक साल में 40 लाख रुपये तक कमा लेते हैं।

ये भी पढ़े- दुनिया का एक ऐसा कैफे जहां आप जा सकते है अपनी मर्जी से लेकिन आएंगे सिर्फ कैफे के ही मर्जी से