India News (इंडिया न्यूज़), BYJU’S: शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय कारोबार) चेरियन थॉमस ने कंपनी से इस्तीफा देने के बाद इम्पेंडिंग के साथ जुड़ने की घोषणा कर दी है। अमेरिका में स्थित इम्पेंडिंग इंक ने सोमवार को एक बयान में बताया कि, थॉमस को कंपनी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।
थॉमस के बायजू से अलग होने की पुष्टि की गई
बता दें कि वह कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो के विस्तार के साथ ही वैश्विक स्तर पर प्रतिभाओं को जोड़ने पर भी विशेष ध्यान द्रेने वाले हैं। इसके बारे में टिप्पणी को लेकर बायजू को भेजे गए ईमेल का अभी तक कोई भी जवाब नहीं दिया गया है। लेकिन घटनाक्रम से परिचित एक सूत्र ने थॉमस के बायजू से अलग होने की पुष्टि कर दी है। लेकिन उनके उत्तराधिकारी के बारे में अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दिया गया है।
बायजू कुछ महीनों से वित्तीय संकट का कर रही सामना
थॉमस को बायजू के अमेरिकी कारोबार में विस्तार का श्रेय दिया जाता रहा है। उनकी अगुवाई में ही बायजू की अनुषंगी ऑस्मो ने वित्त वर्ष 2020-21 में 10 करोड़ डॉलर से अधिक का राजस्व अर्जित किया था। बायजू पिछले कुछ महीनों से वित्तीय संकट का सामना कर रही है। इस दौरान कई प्रमुख अधिकारी कंपनी से अलग हो चुके हैं।
ये भी पढ़े
- दिल्ली में हुए नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म पर बोले उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावतॉ, कहा- पुलिस उसके खिलाफ..
- जिलाधिकारी के निर्देश पर 33 भूमिहीन व्यक्तियों को दिया गया आवासीय भूमि पट्टा, प्रमाण पत्र भी कराया गया उपलब्ध