Top News

कैमरून ग्रीन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुंबई ने रखा हैदराबाद के सामने 193 रन का लक्ष्य

इंडिया न्यूज़ : मुंबई पलटन और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल सीजन का 25 वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मालूम हो, इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। बता दें, इस मुकाबले में मुंबई ने सधी शुरुआत की। मुंबई के दोनों ओपनरों ने अच्छी शुरुआत दी। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन बड़े स्कोर करने से चूक गए। रोहित ने मुंबई के लिए 28 रनों का योगदान दिया तो ईशान किशन ने 38 रन की पारी खेली।

कैमरून की पारी से मुंबई ने हैदराबाद के सामने रखा पहाड़ सा लक्ष्य

बता दें, रोहित और ईशान के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार यादव ने निराश किया। सूर्य कुमार महज 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये तिलक वर्मा और कैमरून ग्रीन ने समां बांध दिया। आईएम दोनों की बल्लेबाजी की बदौलत ही मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 192 रन बनाए। अब हैदराबाद को इस मुकाबले को जीतना है तो उसे 193 रन बनाने होंगे। मालूम हो, मुंबई की और से धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन ने 40 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली। वहीँ तिलक वर्मा ने 17 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, वाशिंगटन सुन्दर, टी नटराजन।

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वधेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन यानसेन, जॉन बेहंडरोफ्फ़ ।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

38 minutes ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

5 hours ago