इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Dhoom 4): लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस पर धाराशाही होने के बाद आमिर खान ने फिल्मी दुनिया से एक लंबा ब्रेक ले लिया था। वहीं अब सूत्रों के हवाले से उड़ती उड़ती खबर आ रही है कि आमिर खान को यश राज बैनर की सुपरहिट फ्रेंचाइजी धूम से निकाल दिया गया है। और यश धूम सीरीज़ में आमिर खान के साथ आगे बढ़ाने कि जगह वो इस फ्रैंचाइज़ में नए दौर के सुपरस्टार्स को लाना चाहते हैं।

आमिर की जगह ले सकते है ये यंग एक्टर

दरअसल बता दें, धूम सीरीज़ के अब तक तीन पार्ट आ चुके हैं और हर बार फिल्म को फैंस ने दिल खोलकर प्यार दिया। जिसके बाद अब धूम के चौथे पार्ट को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि। फिल्म मेकर्स ने फिल्म की प्लानिंग शुरू कर दी है।रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य चोपड़ा धूम के अगले पार्ट में आमिर खान की जगह एक यंग एक्टर को कास्ट करने वाले हैं। खबर के अनुसार, आदित्य अपने प्रोडक्शन हाउस यश राज बैनर की कई फिल्मों में नजर आ चुके रणबीर कपूर और रणवीर सिंह जैसे यंग एक्टर्स को लेने की सोच रहे हैं।

Also Read: 11 साल की अनीशा राउत का क्रिकेटर बनने का सपना पूरा करेंगे अर्जुन कपूर