India News(इंडिया न्यूज),India Canada Row Updates:भारत-कनाडा संबंधों में बढ़ता विवाद को लेकर पंजाबी मूल के निवासी इमीग्रेशन सेंटरों को बार-बार फोन लगाकर परेशान कर रहे हैं। कनाडा जाने के लिए आवेदन करने वाले लोग भारत सरकार की फैसले पर नाराजगी जता रहे हैं। उन्हें डर है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए अगर दूतावास ने आवेदन अस्वीकार कर दिया तो भविष्य में उन्हें वीजा लगवाने में दिक्कत होगी।
वीजा आवेदन टालने का आग्रह कर रहे लोग
बता दें इमीग्रेशन सेंटर संचालकों के मुताबिक, 40 प्रतिशत लोग आवेदन टालने का आग्रह कर चुके हैं। एक्सपर्ट इमीग्रेशन एंड एजुकेशन सर्विस के दिवांश गोयल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनके पास रोज कई फोन सिर्फ हालात जानने के लिए आ रहे हैं। हालांकि कनाडा में रह रहे पंजाबी मूल के कुछ निवासी ने फोन के दौरान बताया कि हमें भारत सरकार पर विश्वास है कि ऐसे तनावपूर्ण हालात ज्यादा समय तक नहीं रहेंगे, इसीलिए वे वीजा आवेदन को सिर्फ कुछ समय के लिए लंबित रखना चाहते हैं।
कंसल्टेंट कनाडा एजुकेशन करने लगे फेयर स्थगित
जानकार बताते हैं कि वीजा आवेदन फाइल एक बार रद होने पर बाद दोबारा लगाने में मुश्किल आती है। खासकर इनमें विद्यार्थी व पर्यटक थोड़ा परेशान हो रहे हैं। इसी दौरान कनाडा एजुकेशन फेयर को स्थगित करने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक, अगर कनाडा स्टडी वीजा बंद करता है तो कंसल्टेंसी से जुड़े लोगों का काफी नुकसान होगा। अधिकतर कंसल्टेंसी कंपनियों को अक्टूबर के पहले सप्ताह तक कनाडा वीजा फेयर कराना था। उन्होंने इसे अक्टूबर अंतिम सप्ताह तक टाल दिया है। इस कारण से दोनों देशों के बीच कंसल्टेंट दुविधा में हैं।
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…