India News(इंडिया न्यूज),India Canada Row Updates:भारत-कनाडा संबंधों में बढ़ता विवाद को लेकर पंजाबी मूल के निवासी इमीग्रेशन सेंटरों को बार-बार फोन लगाकर परेशान कर रहे हैं। कनाडा जाने के लिए आवेदन करने वाले लोग भारत सरकार की फैसले पर नाराजगी जता रहे हैं। उन्हें डर है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए अगर दूतावास ने आवेदन अस्वीकार कर दिया तो भविष्य में उन्हें वीजा लगवाने में दिक्कत होगी।
वीजा आवेदन टालने का आग्रह कर रहे लोग
बता दें इमीग्रेशन सेंटर संचालकों के मुताबिक, 40 प्रतिशत लोग आवेदन टालने का आग्रह कर चुके हैं। एक्सपर्ट इमीग्रेशन एंड एजुकेशन सर्विस के दिवांश गोयल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनके पास रोज कई फोन सिर्फ हालात जानने के लिए आ रहे हैं। हालांकि कनाडा में रह रहे पंजाबी मूल के कुछ निवासी ने फोन के दौरान बताया कि हमें भारत सरकार पर विश्वास है कि ऐसे तनावपूर्ण हालात ज्यादा समय तक नहीं रहेंगे, इसीलिए वे वीजा आवेदन को सिर्फ कुछ समय के लिए लंबित रखना चाहते हैं।
कंसल्टेंट कनाडा एजुकेशन करने लगे फेयर स्थगित
जानकार बताते हैं कि वीजा आवेदन फाइल एक बार रद होने पर बाद दोबारा लगाने में मुश्किल आती है। खासकर इनमें विद्यार्थी व पर्यटक थोड़ा परेशान हो रहे हैं। इसी दौरान कनाडा एजुकेशन फेयर को स्थगित करने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक, अगर कनाडा स्टडी वीजा बंद करता है तो कंसल्टेंसी से जुड़े लोगों का काफी नुकसान होगा। अधिकतर कंसल्टेंसी कंपनियों को अक्टूबर के पहले सप्ताह तक कनाडा वीजा फेयर कराना था। उन्होंने इसे अक्टूबर अंतिम सप्ताह तक टाल दिया है। इस कारण से दोनों देशों के बीच कंसल्टेंट दुविधा में हैं।
हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा…
Cleansing Intestine Dirt: हमारा खान-पान इतना खराब हो गया है कि हम जो भी मन…
सोमवार को पहले कहा कि दिसंबर में युद्ध में प्रवेश करने के बाद से लगभग…
Kidney Disease Symptom: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों और डॉक्टरों को खूब सारा पानी पीने की सलाह…
बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…