होम / Canada wildfires: कनाडा के जंगलों में लगी भयंकर आग, 20 हजार से ज्यादा लोगों को हटाया गया

Canada wildfires: कनाडा के जंगलों में लगी भयंकर आग, 20 हजार से ज्यादा लोगों को हटाया गया

Deepika Gupta • LAST UPDATED : August 18, 2023, 11:34 pm IST

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Canada wildfires: कनाडा के जंगलों में लगी भयंकर आग। बता दें जंगल में लगी आग कनाडा के नॉर्थ वेस्ट टेरिटरीज की राजधानी येलोनाइफ की तरफ बढ़ रही है। जंगल में आग लगने की आशंका के कारण हजारों निवासी कनाडा के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र की राजधानी से भाग गए। कुछ लोग सुरक्षा के लिए सैकड़ों मील दूर चले गए और अन्य आपातकालीन उड़ानों के लिए लंबी लाइनों में इंतजार कर रहे थे।

 20 हजार से ज्यादा लोगों को हटाया गया  

बता दें, यलोनाइफ शहर के सभी 20 हजार लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने के आदेश दिए गए हैं। इस बीच फायर ब्रिगेड आग को यलोनाइफ शहर से दूर रखने की कोशिश कर रहा है। इस साल कनाडा के जंगलों में सबसे भयानक आग लगी है।

आग रोकने के लिए काटे जा रहे पेड़

शहर की मेयर रेबेका ने बताया की आग की लपटों को फैलने से रोकने के लिए स्पेशल टीम शहर के पास पेड़ों को काट रही है। आग अभी शहर के उत्तर-पश्चिम इलाके से करीब 15 किमी दूर है। अगर बारिश नहीं हुई तो शनिवार तक बाहरी इलाके तक पहुंचने की आशंका है।

ये भी पढ़े- Pairs News : पैराशूट बांधकर एफिल टावर पर चढ़ा एक शख्स, फिर लगाई छलांग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.