इंडिया न्यूज, New Delhi News। Antibodies Found Against Corona : कोरोना के कहर के बाद अब एक राहत की खबर मिली है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसे एंटीबॉडी की पहचान की है, जो ओमीक्रोन और कोरोना वायरस के अन्य वेरिएंट को भी बेअसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
कोरोना वेरिएंट की कमजोर नब्ज खोजने वाले शोधकर्ताओं की टीम का नेतृत्व एक भारतीय-कैनेडियन वैज्ञानिक सुब्रमण्यम ने किया। वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने कोविड-19 के सभी प्रमुख वेरिएंट में एक सामान्य कमजोरी ढूंढ निकाली है।
गुरुवार को प्रकाशित एक शोध में शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना के सबसे तेजी से फैलने वाला ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट में भी यही सामान्य कमजोरी देखी है। उनका कहना है कि इससे एक लक्षित एंटीबॉडी उपचार यानी टारगेटेड एंटीबॉडी ट्रीटमेंट की संभावना बढ़ गई है।
आईआईटी, कानपुर से रसायन विज्ञान में एमएससी करने वाले सुब्रमण्यम के अनुसार, एंटीबॉडी एक विशिष्ट तरीके से वायरस से जुड़ती हैं, ठीक वैसे ही जैसे एक चाबी ताले में जाती है। हालांकि, जब वायरस म्यूटेट होता है, तो चाबी फिट नहीं होती है। उन्होंने कहा, हम मास्टर चाबी की तलाश कर रहे थे, यानी ऐसी एंटीबॉडी की जो व्यापक म्यूटेशन के बाद भी वायरस को बेअसर कर सके।
शोध कनाडा की ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी आफ पिट्सबर्ग के शोधकतार्ओं ने मिलकर किया है। जहां कनाडाई शोधकर्ताओं का नेतृत्व चिकित्सा संकाय के प्रोफेसर डॉ. श्रीराम सुब्रमण्यम ने किया तो वहीं अमेरिका की ओर से डॉक्टर मिट्को दिमित्रोव और वेई ली ने शोधकर्ताओं का नेतृत्व किया। इस शोध का प्रकाशन नेचर कम्युनिकेशंस नामक पत्रिका में हुआ है।
बता दें कि ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय ने एक बयान में बताया, इस नए पेपर में पहचान की गई मास्टर चाबी कोई और नहीं बल्कि एंटीबॉडी का ही एक टुकड़ा है, जिसे वीएच एबी-6 कहते हैं। इसे अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, कप्पा, एप्सिलॉन और ओमीक्रोन वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी पाया गया है। यह एंटीबॉडी टुकड़ा स्पाइक प्रोटीन पर एपिटोप से जुड़कर और वायरस को मानव कोशिकाओं में प्रवेश करने से रोककर सार्स-कोव-2 (कोरोना वायरस) को बेअसर कर देता है।
वहीं शोध के वरिष्ठ लेखक सुब्रमण्यम ने कहा, इस शोध से कोरोना की एक कमजोर नब्ज का पता चलता है। इसके विभिन्न रूपों को एक एंटीबॉडी टुकड़े द्वारा बेअसर किया जा सकता है। इससे सभी वेरिएंट के इलाज का रास्ता भी तैयार होता है, जो संभावित रूप से बहुत कमजोर लोगों की मदद कर सकता है।
उन्होंने कहा कि इस प्रमुख कमजोर नब्ज का अब दवा निर्माताओं द्वारा फायदा उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस वीएच एबी-6 एंटीबॉडी का इस्तेमाल व्यापक इलाज में किया जा सकता है।
वैज्ञानिकों ने क्रायो-इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी (क्रायो-ईएम) का इस्तेमाल कर वायरस के स्पाइक प्रोटीन पर कमजोर नब्ज की खोज की है। इसे एपिटोप के रूप में भी जाना जाता है। क्रायो-इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी की बात करें तो यह एक पावरफुल इमेजिंग तकनीक है।
शोधकर्ताओं ने बताया कि यह अल्ट्रा-कूलिंग (क्रायो) तकनीकों का इस्तेमाल करके टिश्यूज और सेल्स के साइज को देखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक बीम का इस्तेमाल करती है। चूंकि कोविड-19 वायरस पिनहेड के आकार से 100,000 गुना छोटा है, इसलिए रेगुलर लाइट माइक्रोस्कोप का इस्तेमाल करके इसका पता नहीं लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : CBI का दावा, मनीष सिसोदिया के सहयोगी को शराब कारोबारी ने दिए थे 1 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें : साइकिल सवार 2 बच्चों को कार ने मारी टक्कर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई घटना की वीडियो
ये भी पढ़ें : CBI ने सिसोदिया सहित 15 पर दर्ज की FIR, 7 राज्यों में 21 ठिकानों पर मारे छापे
ये भी पढ़ें : सीमा पर तनाव के बीच भारत व चीन की सेनाएं करेंगी अभ्यास
ये भी पढ़ें : पंजाब एक्साइज पॉलिसी दिल्ली जैसी, इसकी भी हो जांच : कांग्रेस
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News(इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में आदमखोर जानवरों का कहर अभी…
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने शरू हो गए हैं।…
Neha Sharma: बॉलीवुड फिल्मों में हिट होने के लिए हीरोइनों का फिट रहना बहुत जरूरी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में वर्दीधारी सिपाही की हत्या…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार सरकार के मंत्री और इमामगंज विधानसभा…
India News(इंडिया न्यूज़),UP By-Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 23 नवंबर…