इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : अपने पढ़ाने के अंदाज और सरनेम के कारण मशहूर हुए खान सर वामपंथियों के निशाने पर फिर से आ गए है। तथाकथित लिबरलों द्वारा खान सर के पीछे पड़ने वजह ये है कि उन्होंने समास पढ़ाते-पढ़ाते अब्दुल नाम का जिक्र कर दिया। पुराने वीडियो को लेकर अब वामपंथी बुद्धिजीवी और कुछ राजनेता चाहते हैं कि उन्हें जेल हो जाए।
जानकारी दें, वायरल क्लिप में ऐसा है क्या? तो बता दें कि वीडियो में खान सर समाज और द्वंद समास पढ़ा रहे हैं। पीछे हेलीकॉप्टर का बैकग्राउंड हैं। वह कहते हैं, अब्दुल भाई चलिए। कुछ संधि समास में ऐसी होती हैं कि एक ही बात के दो अर्थ होते हैं उसे हम द्वंद समास कहते हैं। जैसे सुरेश ने जहाज उड़ाया। इसका मतलब है कि जहाज उड़ाया। लेकिन अगर नाम बदल दें कि अब्दुल ने जहाज उड़ाया तो अंतर हो जाएगा। शब्द वहीं है लेकिन नाम बदल देने पर अर्थ में अंतर आ जाएगा। सुरेश ने जहाज उड़ाया मतलब वो उड़ाया, लेकिन अब्दुल ने जहाज उड़ाया मतलब भड़काया।”
जानकारी दें, खान सर द्वारा पढ़ाने के इस अंदाज को लेकर कश्मीरनामा के लेखक अशोक कुमार पांडे ने इस वीडियो क्लिप को देखने के बाद इसे ट्विटर पर शेयर किया है। पांडे लिखते हैं, “इसे नीचता की हद कहते हैं। ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए समाज में नफरत फैलाने वाले घटिया धंधेबाज हैं। इस आदमी को तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए।”
फिर क्या लिबरलों की झंडा बुलंद करते हुए कॉन्ग्रेस की सुप्रिया श्रीनेथ ने रिप्लाई देते हुए कहती हैं, “घटिया निहायत ही घटिया – इसे गिरफ़्तार करना चाहिए। और जो अट्टहास कर रहे हैं इनकी भद्दी बेहूदा बातें सुन कर उनको सोचना चाहिए ‘कि क्या बन रहे हैं हम?”
अशोक कुमार पांडे और कांग्रेस प्रवक्ता के ट्वीट के बाद फिर क्या होना था। लिबरल अपने एजेंडे को हवा देते हैं जिसपर एक यूजर यासीर लिखता है, “बिहार पुलिस इस आदमी के खिलाफ कार्रवाई करो। इसे मुस्लिमों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार होना चाहिए। इस आदमी ने सिर्फ पॉपुलेरिटी के लिए अपना नाम खान रखा हुआ है। ये मेरे समुदाय को बदनाम कर रहा है। “
गौरतलब है कि एक ओर जहाँ वामपंथी और मुस्लिम समुदाय के लोग खान सर की इस वीडियो क्लिप पर कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग हैं जिनका कहना है कि ये व्यवहारिक उदाहरण दिया गया है। वो इस तरह की हिम्मत दिखाने के लिए खान सर की तारीफ कर रहे हैं।
जानकारी दें, यूट्यूब सर्च और अन्य पड़ताल से पता चलता है कि खान सर की यह वीडियो हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि 1 साल पहले की है। कंधार हाईजैक के बारे में पढ़ाने के दौरान उन्होंने अपनी यह टिप्पणी की थी। यूट्यूब पर देख सकते हैं कि यह क्लिप एक-एक साल पहले भी कई अकॉउंट्स से शेयर हो चुकी है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…