इंडिया न्यूज, (Amarinder Singh to Join BJP) : पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह आज दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे। वे दिल्ली पहुंच चुके हैं और जेपी नड्डा के साथ मुलाकात चल रही है।
वहीं सदस्यता ग्रहण करने के दौरान उनके साथ पंजाब के 6 पूर्व विधायक, कैप्टन के बेटे रण इंदर सिंह, बेटी जय इंदर कौर और नाती निर्वाण भी भाजपा में शामिल होंगे और पंजाब लोक कांग्रेस का बीजेपी में विलय करेंगे, वहीं आपको यह भी जानकारी दे दें कि कैप्टन की पत्नी सांसद परनीत कौर फिलहाल कांग्रेस में ही रहेंगी।
बड़े राजनीतिक पद में उम्र आ सकती है आड़े
आपको जानकारी दे दें कि बीते चुनावों में कैप्टन अमरिंदर सिंह को भारी हार का सामना करना पड़ा था। इन्होंने अलग अलग पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस भी बना ली थी, लेकिन कोई लाभ नहीं मिल सका।
वे दो बार कांग्रेस से पंजाब के सीएम रहे हैं और अब 80 साल की उम्र में वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं। वहीं भाजपा 75 से ऊपर नेताओं को टिकट देती ही नहीं हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि भाजपा कैप्टन को किस स्तर पर लेती है। हालांकि बेटी जय इंदर कौर राजनीतिक काम संभाल सकती हैं।
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने 60 लड़कियों का नहाते हुए बनाया वीडियो, साथी युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल किया
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !