इंडिया न्यूज, jaipur news। Nupur Sharma Controversy : जैसा कि आप जानते ही हैं कि पिछले काफी समय से नूपुर शर्मा के बयान को लेकर देश ही नहीं विदेश तक मुद्दा गर्माया हुआ है। यही नहीं उदयपुर हत्याकांड भी उन्हीं के बयान के समर्थन में की गई टिप्पणी के विरोध में किया गया है। इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि अमरावती हत्याकांड भी उन्हीं के बयान के समर्थन में की गई पोस्ट को लेकर किया गया है।
वहीं अब पुलिस ने भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को धमकाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले अजमेर दरगाह के एक मौलवी के पर मामला दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही है।
दरगाह पुलिस थाने में सोमवार रात को ही एक व्यक्ति ने खादिम सलमान चिश्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। वीडियो में आरोपी दावा करता दिख रहा है कि नूपुर शर्मा का सिर लाने वाले को वह अपना घर सौंप देगा। थाना अधिकारी दलवीर सिंह फौजदार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है। इस बीच, वीडियो की निंदा करते हुए अजमेर दरगाह के दीवान जैनुल आबेदीन अली खान के कार्यालय ने कहा कि आरोपी खादिम द्वारा वीडियो में व्यक्त किए गए इस तरह के संदेश को दरगाह का संदेश नहीं माना जा सकता। यह उनका अपना व्यक्तिगत बयान है और निंदनीय है।
बता दें कि 17 जून को अजमेर दरगाह के मुख्य द्वार से कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में हाल ही में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसका वीडियो पहले से चल रहा था, लेकिन उक्त गिरफ्तारियां उदयपुर में 28 जून को दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के मामले के बाद की गईं।
ये भी पढ़ें : अमरावती हत्याकांड में खुलासा, हत्या का वीडियो भी आया सामने, नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने पर मिली थी धमकी
ये भी पढ़ें : नुपुर शर्मा मामले में नौकरशाहों, पूर्व सैन्य अफसरों व जजों ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों को दुभाग्यपूर्ण बताया
India News MP (इंडिया न्यूज़),Katehari By Election Result: UP में अंबेडकरनगर के कटेहरी उपचुनाव में…
शादी के 5 महीने बाद Sonakshi Sinha ने किया खुलासा, कैसे पति Zaheer Iqbal ने…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan By Election: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में…
Wayanad Bye-Election Results 2024: वायनाड लोकसभा उपचुनाव में करीब 4 लाख वोटों की बढ़त के…
India News (इंडिया न्यूज़),Kedarnath By-Election: केदारनाथ विधानसभा सीट पर मिली जीत से CM धामी के…
Tamannaah Bhatia-Vijay Verma लेने वाले हैं सात फेरे? इस दिन शादी करने का किया प्लान