इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आज सुबह से दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सिसोदिया ने सीबीआई की कार्रवाई स्वंय ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा, कार्रवाई का स्वागत और हम पूरी तरह से ईमानदार हैं। सिसोदिया ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश में जो अच्छा काम करता है उसे निशाना बनाया जा रहा है। यही वजह है कि हमारा देश अभी प्रथम श्रेणी का दर्जा हासिल नहीं कर पाया है।

कथित एक्साइज घोटाले के सिलसिले में दी जा रही दबिश

जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम सिसोदिया के दिल्ली-एनसीआर में 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जांच एजेंसी ने कल सुबह भी दबिश दी है। कहा जा रहा है कि दिल्ली में हुए कथित एक्साइज घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ये छापे मार रही है। सिसोदिया ने कहा, हम लाखों बच्चों का भविष्य संवार रहे हैं और हमें ही टारगेट किया जा रहा है।

जांच में पूरा सहयोग करूंगा : सिसोदिया

सिसोदिया ने कहा, मैं जांच में अपनी तरफ से पूरा सहयोग करूंगा, ताकि सच सामने आ सके। अब तक मेरे ऊपर कई केस दर्ज किए गए, लेकिन किसी तरह का कोई दाग मेरे खिलाफ सामने नहीं आया है। ताजा कार्रवाई में भी कुछ नहीं निकलेगा। सिसोदिया ने कहा, देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरे काम को नहीं रोका जा सकता।

जानिए क्या कहते हैं सीएम अरविंद केजरीवाल

सिसोदिया के यहां सीबीआई की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा कि ये लोग दिल्ली में हो विकास को होने नहीं देना चाहते हैं। इसी वजह से छापेमारी कर हमारी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। केजरीवाल ने कहा, हम किसी तरह भी दिल्ली में अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे। राजधानी में विकास का पहिया जारी रहेगा। सीएम ने कहा, जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के पहले पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की प्रशंसा के साथ सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन उनके घर केंद्र ने सीबीआई को भेज दिया।

यह है मामला

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने हाल ही में दिल्ली की शराब नीति से जुड़े केस में सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी। जुलाई में दाखिल दिल्ली के मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी। सीबीआई ने कहा कि पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण व इसे लागू करने में कथित अनियमितताओं को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़े : दिल्ली, यूपी व जम्मू-कश्मीर में आतंकियों व मुख़्तार अंसारी के ठिकानों पर छापे
ये भी पढ़े : देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube