इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज बारहवीं का परिणाम-2022 घोषित कर दिया। इसमें भी लड़कियों ने 3.29 फीसदी के साथ बाजी मार ली है। सीबीएसई की आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक इस वर्ष की 12वीं की परीक्षाओं में 92.71 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। गत वर्ष 99.37 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे। हालांकि, पिछले साल परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से घोषित किए गए थे। 2020 में पास प्रतिशत 88.78 प्रतिशत व वर्ष 2019 में 83.40 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
सीबीएसई की आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई जानकारी के अनुसार इस बार नवोदय विद्यालय के 98.93 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का परिणाम 97.04 प्रतिशत रहा है। सीबीएसई की ओर से 10वीं व 12वीं की टर्म एक बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट को उमंग एप पर भी जारी किया जाएगा।
सीबीएसई ने इस वर्ष दो चरणों में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की थी। जो जो छात्र-छात्राएं इन परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर दिए लिंक या नीचे दिए गए लिंक परिणाम व स्कोर कार्ड देख सकते हैं। ध्यान रहे कि उन्हें रिजल्ट व स्कोर कार्ड देखने के लिए रिजल्ट पेज पर अपना स्कूल नंबर अपना रोल नंबर व अपना एडमिट कार्ड आईडी नंबर भरकर सबमिट करना होगा।
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स को पास होने के लिए हर विषय में कुल अंकों के 33 प्रतिशत अंक प्राप्त अनिवार्य होंगे। यानी प्रायोगिक परीक्षा, थ्योरी परीक्षा और आंतरिक परीक्षा को मिलाकर छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स लेने होंगे। इसके बाद ही उन्हें उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा।
छात्र-छात्राओं को अगर सीबीएसई बोर्ड 12वीं मार्कशीट 2022 डाउनलोड करनी होगी तो इसके लिए उन्हें भारत सरकार के डिजीलॉकर पोर्टल अथवा या मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करके लॉग-इन करना होगा। इसके लिए उन्हें अपना मोबाइल व आधार नंबर और स्कूल की तरफ से जारी किया गया पिन नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद वे सीबीएसई बोर्ड 12वीं परिणाम 2022 के साथ अपना मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर सकेंगे। इस सर्टिफिकेट को विद्यार्थी किसी भी एडमिशन या जॉब में लगा सकेंगे।
ये भी पढ़े : हरियाणा-पंजाब व यूपी सहित कई राज्यों में जोरदार बारिश के आसार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
Brazil News: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को लोगों…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…