India News(इंडिया न्यूज),Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में राज्य के साथ-साथ केन्द्र के कई बड़े नेताओं को भी शामिल किया गया है। जिस लिस्ट में 40 नाम शामिल हैं। कांग्रेस ने जो लिस्ट जारी की है उस लिस्ट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है। बता दें कि बीजेपी पहले ही अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर चुकी है। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 8 केन्द्रीय मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

इन नेताओं को बनाया गया स्टार प्रचारक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू, राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला, इमरान प्रतापगढ़ी, रंजीत रंजन, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, चरणदास महंत, दीपक बैज, ताम्रध्वज साहू, फूलो देवी नेताम, मोहन मरकाम, के राजू,अल्का लांबा, पीएल पूनिया, भक्त चरण दास, चंदन यादव, विजय जांगीड, राजेश तिवारी, अजय सिंह यादव, शिवाजीराव मोघे, राजेश लिलोठिया, शिवकुमार डहरिया, रविन्द्र चौबे, अमरजीत भगत, प्रेमसाय सिंह टेकाम, नंदकुमार साय, सफी अहमद, नेट्टा डिसूजा, श्रीनिवास बीवी, प्रदीप जैन आदित्य को शामिल किया है।

दो राज्यों के सीएम होंगें स्टार प्रचारक

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। अगले महीनें दो चरणों में वोटिंग भी होगी। पहले चरण का चुनाव 7 नंवबर को 20 सीटों का लिए होना है। जिसमें अब गिन के दिन रह गए हैं। वहीं, कांग्रेस ने अपनी लिस्ट में दो राज्यों के सीएम को भी स्टार प्रचारक को शामिल किया है। कांग्रेस ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह को इस लिस्ट में शामिल किया है।

यह भी पढ़ेंः- Delhi: CAQM ने जारी किया फरमान, दिल्ली में अब इन बसों की नो एंट्री