India News (इंडिया न्यूज), N Chandrababu Naidu Bail Plea: तेलुगू देशम पार्टी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उन्हें आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट  से जोरदार झटका लगा है। दरअसल उनकी ओर से जो जमानत याचिका दायर की गई थी उसे अदालत ने खारिज कर दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार अमरावती इनर रिंग रोड एलाइनमेंट, फाइबरनेट और अंगल्लू हिंसा मामलों में एन चंद्रबाबू नायडू पर केस चल रहा है। आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने चंद्रबाबू नायडू की जमानत याचिकाओं को इनर रिंग रोड, फाइबर नेट और अंगुल्लू 307 मामले में जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

यह भी पढ़ें:-