India News (इंडिया न्यूज़), IBPS Clerk Recruitment 2023: बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा क्लर्कों की भर्ती के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया (सीआरपी क्लर्क-XIII 2023) के आवेदन की तिथि में बड़ा बदलाव किया जिसमें की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 28 जुलाई 2023 तक कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार जो अभी तक अपना फॉर्म अप्लाई नहीं किए हैं वह IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती के नियम व शर्तों में नहीं होंगे बदला
बता दें कि इससे पहले IBPS के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई तय की गई थी जो अब बढ़ा दी गई है। इसको लेकर जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, भर्ती प्रक्रिया को लेकर सभी नियम व शर्तें पहले की तरह ही रहेगी। अतः इच्छुक उम्मीदवार IBPS Clerk 2023 के लिए ibps.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन प्रक्रिया पूरा कर लें।
IBPS Clerk की मुख्य परीक्षा अक्टूबर में होगी आयोजित
इस भर्ती के लिए बैंकों में कुल 4,045 क्लर्क भर्तियों के लिए सीट खाली है। IBPS Clerk 2023 के लिए प्रीलिम्स की परीक्षा अगस्त या सितंबर में आयोजित किया जा सकता है और इसकी मुख्य परीक्षा अक्टूबर में की जायेगी।
ये भी पढ़े- BPSC Teacher 2023: बिहार शिक्षक बहाली के लिए आखिरी मौका, जल्द करें आवेदन