इंडिया न्यूज़ : आईपीएल 2023 में इस सीजन का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK Vs SRH) के बीच खेला जाएगा। बता दें, MA Chidambaram पर खेले जाने वाला यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। बात करे सनराइजर्स की तो उसे पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हर का सामना करना पड़ा था। दूसरी और अपने होमग्राउंड पर चेन्नई को अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा। बता दें, दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम 7 : 30 बजे से खेला जाएगा।

MA Chidambaram Stadium पिच रिपोर्ट

बात करे एमए चिदंबरम स्टेडियम की जिसे पहले चेपॉक के नाम से जाना जाता था यहां पर अब तक आईपीएल के कुल 123 मुकाबले खेले गए हैं। अगर पिच की बात करें तो अब तक खेले गए मुकाबलों को देखे तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है, हालाँकि खेल आगे बढ़ने के साथ पिच और ज्यादा ड्राई होती जाएगी और स्पिनर्स को खेलना मुश्किल होगा। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, पिच पर घास भी बहुत कम है इसलिए भी स्पिन गेंदबाजों के लिए यहां मौके बनेंगे।

इस मैदान पर खेले गए टी20 मैचों का रिकॉर्ड्स

बता दें, इस पिच पर खेले गए अब तक के मुकाबले के रिकॉर्ड्स को देखें तो 123 मुकाबलों में से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 66 मैच जीते हैं और चेज करने वाली टीम ने सिर्फ 55 मैच जीती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम भी पहले बैटिंग का ही फैसला कर सकती है। मालूम हो, इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन का है।