होम / गुजरात को 15 रनों से हराकर चेन्नई 10वीं बार पहुची फाइनल में, ऋतुराज ने खेली शानदार पारी

गुजरात को 15 रनों से हराकर चेन्नई 10वीं बार पहुची फाइनल में, ऋतुराज ने खेली शानदार पारी

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : May 24, 2023, 12:08 am IST

INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़), CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग गुजरात टाइटंस कोहरा कर दसवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल में अपनी जगह बना ली है। जिसमें अब 26 मई को अहमदाबाद में क्वालीफायर- 2 की विजेता टीम के साथ मुकाबला होगा। इस मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को 15 रनों से मात दिया।

एमए चिदंबरम स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। चेन्नई बैटिंग करने उतरी जिसमें वह 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन का टारगेट गुजरात को दिया। जिसके जवाब में गुजरात के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 157 रन पर ही ऑलआउट हो गए।

ऋतुराज ने खेली 60 रनों की पारी

ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली 60 रनों की पारी, ऋतुराज ने 44 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने डेवोन कॉनवे के साथ पहले विकेट के लिए 64 गेंद में 87 रन की साझेदारी खेली। लेकिन 34 गेंद में 40 रन की पारी खेली।

गुजरात की प्लेइंग -11

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, नूर अहमद, दर्शन नलकांडे और मोहम्मद शमी।

चेन्नई की प्लेइंग -11

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा।

ये भी पढ़े-    चेन्नई के विरुद्ध गुजरात ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.