इंडिया न्यूज़ (पटना, chhath Puja Not Happened on Lalu Parivaar): अपनी किडनी की बीमारी के इलाज को लेकर, लालू यादव बेटी रोहिणी आचार्य के पास सिंगापुर गये थे। वह लगभग दो हफ्ते बाद अब दिल्ली लौट आये हैं। फिलहाल लालू यादव के पटना आने की संभावना नहीं है। इसलिए इस बार भी लालू परिवार में छठ नहीं मनाया जा रहा है।
चारा घोटाला में जेल जाने के बाद से लालू यादव की तबीयत लगातार ख़राब होती चली गई और तब से लालू आवास में धीरे-धीरे छठ महापर्व की रौनक कम होती चली गई। अभी लालू यादव जमानत पर जेल से बाहर हैं। फिलहाल वह अपना इलाज करा रहे हैं तो ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही थी कि इस साल लालू आवास में छठ होगा लेकिन इस बार ऐसा नही हुआ।
राबड़ी देवी का भी स्वास्थ्य ठीक नही
इस बार छठ नही होने के कारण यह है की लालू यादव की तबीयत तो खराब है ही, राबड़ी देवी का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है। बेटी मीसा भारती ने कहा की अभी पिता का स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता है।
लालू प्रसाद यादव कुछ दिनों पहले किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर गए थे। दो सप्ताह बाद बीते सोमवार को वे दिल्ली लौटे। सिंगापुर के डाक्टरों ने लालू को एक महीने के लिए कुछ दवाएं दी हैं। सूत्रों के अनुसार, डाक्टरों के परामर्श के अनुसार भारत में कुछ जांच कराई जा रही हैं, जिनकी रिपोर्ट सिंगापुर के डाक्टरों के देखने के बाद आगे के इलाज की दिशा तय की जाएगी।