India News (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजस में सियासत तोज हो गई हैं। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव प्रदेश के पहले डिप्टी सीएम होंगे। बुधवार रात कांग्रेस अध्यक्ष ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। बुधवार को दिल्ली में दिनभर चली कांग्रेस की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। ऐसे में इसे लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने राज्य के डिप्टी सीएम के रूप में टीएस सिंह देव की नियुक्ति को लेकर तंज कसा है उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि उन्हें झुनझुना दे दिया गया है क्योंकि चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं।”

बघेल का चेहरा मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया

बता दें छत्तीसगढ़ के पूर्वमुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश बघेल को लेकर कहा, “कांग्रेस के चिंतन दौर के बाद दूसरा बड़ा निर्णय लिया गया जिसमें भूपेश बघेल का चेहरा मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया। यह घोषणा हुई कि कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व से चुनाव लड़ेगी। जिस भूपेश पर ‘भरोसा है’ का नारा लगता रहा अब यह तय हुआ है कि भूपेश है तो भ्रष्टाचार है। (कांग्रेस के) केंद्रीय नेतृत्व का भरोसा भूपेश पर से उठ गया है।”

भूपेश बघेल ने सिंहदेव को दी बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिंहदेव को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, हैं तैयार हम। महाराजा साहब को बधाई। कांग्रेस के इस फैसले को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि ये नाराज खेमे को खुश करने की कोशिश है।

ये भी पढ़ें – Rahul Gandhi Manipur Visit: राहुल गांधी के काफिले को पुलिस ने रोका, पुलिस का कहना है कि वो इजाजत देने की स्थिति में नहीं