ndia News (इंडिया न्यूज़), Adipurush: साउथ के स्टार प्रभास और क्रिति की फिल्म आदिपुरुष  सिनेमा घरों में रिलिज हो गई है। फिल्म को ले कर काभी विवाद सामने आ रहा है। फिल्म में जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया उसे लोग निची कोटी की बता रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहले आदिपुरुष के बहाने भगवान राम और हनुमान जी की तस्वीरों को वितरित करने का काम किया गया फिर शब्दों को बदला गया।

आज की पीढ़ी यह देखेगी तो क्या प्रभाव पड़ेगा?

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “पहले आदिपुरुष के बहाने भगवान राम और हनुमान जी की तस्वीरों को वितरित करने का काम किया गया फिर शब्दों को बदला गया। अगर आज की पीढ़ी यह देखेगी तो क्या प्रभाव पड़ेगा? शब्दों की भी मर्यादा समाप्त हो गई। बजरंगबली के मुंह से वह शब्द बुलवाए जा रहे हैं जो शब्द बजरंग दल वाले बोलते हैं। यह अपमानजनक और आपत्ति जनक है।”

फिल्म को बैन करने की भी मांग कर रहे हैं लोग

फिल्म में जिस तरह से रामायण के पात्रों को दर्शाया गया और फिल्म के संवाद पर आदिपुरुष की टीम को सोशल मीडिया में जबर्दस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म में दिखाए गए किरदारों का दूर-दूर तक वाल्मीकि रामायण या तुलसीदास रचित रामचरितमानस से संबंध नहीं दिखाई दे रहा है। कई लोग फिल्म को बैन करने की भी मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-