India News (इंडिया न्यूज़), Viral news: दुनिया में नई जिंदगी का आना किसी चमत्कार से कम नहीं होता है और यह चमत्कार किसी भी रूप में हो सकता है। जब मनुष्य का जन्म होता है। उससे पहले वह मां के गर्भ में 9 महीने तक रहता है और उसी 9 महीने में उसके शरीर का निर्माण होता है। अक्सर हमें ऐसे मामले देखने को मिलते जिनमें शरीर के कुछ पार्ट अलग से उग जाते हैं। यानी कभी हाथ, पैर बाकी पार्ट कही और हो जाते है। ऐसा ही हाल में एक ऐसा ही मामला राजस्थान से देखने को मिला। जहां बच्चे का जन्म बेहद रेयर कंडीशन में हुआ था। जिसमें बच्चे की पीठ से एक तीसरा हाथ निकला हुआ था ।

  • बच्चे के पीठ पर है तीसरा हाथ
  • ऐसे मामले क्यों आते हैं सामने?

बच्चे के पीठ पर तीसरा है तीसरा हाथ

राजस्थान के एक हॉस्पिटल में जन्मा यह बच्चा सोशल मीडिया पर काफी चर्यचाओं में है। दिख रहे इस तस्वीर में बच्चे की पीठ पर एक एक्स्ट्रा हाथ देखा जा रहा है और इस हाथ में सिर्फ तीन उँगलियाँ दिख रही हैं। बच्चे की नाभि में गर्भनाल नजर आ रहा है। बता दें कि पॉलीमेलिया वो कंडीशन है जहां बच्चे एक्स्ट्रा बॉडी पार्ट्स के साथ जन्म लेते हैं और यह बेहद रेयर केसेस होते हैं।

ऐसे मामले क्यों आते हैं सामने?

तीसरे हाथ के जन्म जैसे मामलों को लेकर एक्सपर्ट्स इसके पीछे की वजह बताया इसको लेकर वह कहते है, जब मां के गर्भ में एक साथ दो बच्चे मौजूद होते हैं। एल्कीन शुरूआती समय में ही दूसरा बच्चा पहले से अटैच हो जाते हैं। जिसकी वजह से शरीर में एक्स्ट्रा बॉडी पार्ट्स शरीर में जुड़ जाते हैं। हालांकि ऐसे मामले पहले भी आ चुके हैं। जिसके बाद सर्जरी कर इस एक्स्ट्रा बॉडी पार्ट को हटा दिया जाता है और जीवन सामान्य हो जाता है। लेकिन राजस्थान के एक हॉस्पिटल में जन्में इस बच्चे की चर्चा तुरंत ही दुनियाभर में हो रही है ।

ये भी पढ़े:- भारत में बनाया गया है मेट गाला 2023 का रेड कार्पेट, 60 दिन में बनाकर भेजा गया न्यूयॉर्क, जाने इसकी खासियतें