इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):अमेरिका के हाउस ऑफ़ रेप्रेसेंटेटिवेस की स्पीकर नैंसी पेलोसी आज ताइवान के दौरे पर जाने वाली है,वह राजधानी ताइपे में ताइवान की राष्ट्रपति तसई इंग वेन से मुलाकात करेंगी,इस पर चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका को कीमत चुकाने की धमकी पहले से दे रखी है,अब भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा है की अमेरिका आग से न खेले,आग से खेलने वाले नष्ट हो जाते है.
चीनी प्रवक्ता वांग जिआओजियान ने ट्वीट कर लिखा की एक-चीन सिद्धांत चीन-अमेरिका संबंधों का राजनीतिक आधार है,चीन “ताइवान स्वतंत्रता” की ओर अलगाववादी कदमों और बाहरी ताकतों के हस्तक्षेप का दृढ़ता से विरोध करता है और कभी भी “ताइवान स्वतंत्रता” बलों को किसी भी रूप में स्वीकार नही करेगा.
प्रवक्ता ने आगे कहा की स्पीकर-पेलोसी द्वारा ताइवान की यात्रा से चीन के आंतरिक मामलों में भारी हस्तक्षेप होगा,ताइवान स्ट्रेट में शांति और स्थिरता को खतरा होगा,यह चीन-अमेरिका संबंधों को गंभीर रूप से कमजोर करेगा,इस से स्थिति गंभीर होगी और इसके गंभीर परिणाम होंगे.
चीनी प्रवक्ता ने अमेरिका को धमकी देते हुआ कहा की जनता की राय को टाला नहीं जा सकता,जो आग से खेलते हैं वह नष्ट हो जाते हैं,यदि अमेरिका पेलोसी की यात्रा करने पर जोर देता है और चीन की लाल रेखा को चुनौती देता है तो उसे जोरदार जवाब मिलेगा,अमेरिका को इसके उत्पन्न होने वाले सभी परिणामों को सहन करना होगा.
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले पर अपना…