इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):अमेरिका के हाउस ऑफ़ रेप्रेसेंटेटिवेस की स्पीकर नैंसी पेलोसी आज ताइवान के दौरे पर जाने वाली है,वह राजधानी ताइपे में ताइवान की राष्ट्रपति तसई इंग वेन से मुलाकात करेंगी,इस पर चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका को कीमत चुकाने की धमकी पहले से दे रखी है,अब भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा है की अमेरिका आग से न खेले,आग से खेलने वाले नष्ट हो जाते है.
चीनी प्रवक्ता वांग जिआओजियान ने ट्वीट कर लिखा की एक-चीन सिद्धांत चीन-अमेरिका संबंधों का राजनीतिक आधार है,चीन “ताइवान स्वतंत्रता” की ओर अलगाववादी कदमों और बाहरी ताकतों के हस्तक्षेप का दृढ़ता से विरोध करता है और कभी भी “ताइवान स्वतंत्रता” बलों को किसी भी रूप में स्वीकार नही करेगा.
प्रवक्ता ने आगे कहा की स्पीकर-पेलोसी द्वारा ताइवान की यात्रा से चीन के आंतरिक मामलों में भारी हस्तक्षेप होगा,ताइवान स्ट्रेट में शांति और स्थिरता को खतरा होगा,यह चीन-अमेरिका संबंधों को गंभीर रूप से कमजोर करेगा,इस से स्थिति गंभीर होगी और इसके गंभीर परिणाम होंगे.
चीनी प्रवक्ता ने अमेरिका को धमकी देते हुआ कहा की जनता की राय को टाला नहीं जा सकता,जो आग से खेलते हैं वह नष्ट हो जाते हैं,यदि अमेरिका पेलोसी की यात्रा करने पर जोर देता है और चीन की लाल रेखा को चुनौती देता है तो उसे जोरदार जवाब मिलेगा,अमेरिका को इसके उत्पन्न होने वाले सभी परिणामों को सहन करना होगा.
India News (इंडिया न्यूज़),UP By-Election: आज उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनावों की वोटिंग…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Liquor Scam: बिहार में शराब माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई…
Herculum mentagazine: हमारी धरती कई तरह के अजूबों से भरी पड़ी है। इनमें से कुछ…
कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का संकट बढ़ता जा रहा है, और…
Almond's Overdose: बादाम एक स्वास्थ्यवर्धक आहार है, लेकिन इसकी अधिकता से बचना चाहिए।