India News ( इंडिया न्यूज़ ) China Bullet Train: टेक्नोलॉजी के मामले में चीन दुनिया भर में मशहूर है। अपनी इसी टेक्नोलॉजी की बदौलत हाई स्पीड ट्रेनों के मामले में यह देश सबसे पहले आता है। वहीं चीन की बुलेट ट्रेन विश्व विख्यात है। इस ट्रेन की खासियत है कि ये कभी भी 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से नीचे नहीं जाती है। यानी यह ट्रेन केवल 200 की स्पीड से ज्यादा पर ही चलती है। इस ट्रेन को अगर भारत में लाया जाए तो दिल्ली से कोलकाता का 1200 किमी का सफर मात्र 4 घंटे में पूरा हो जाएगा।चीन के रेलवे स्टेशन भारत से काफी अलग हैं। इन्हें एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया गया है।

इस ट्रेन में यह है खासियत

बता दें प्लेटफॉर्म पर कोई यात्री इंतजार नहीं कर सकता है। वह इसलिए क्योंकि स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार करने की अलग जगह है वहीं सब बैठते हैं। जब ट्रेन आएगी तब ही प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए रास्ता खुलेगा। इसलिए प्लेटफॉर्म हमेशा खाली रहते हैं और ट्रेन के आस-पास भी कोई नहीं दिखता है।

स्टेशन पर एयरपोर्ट वाली सुविधाएं

चीन के हर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा जांच होती है। सामान को लगातार स्कैन किया जाता है और पहचान पत्र चेक किए जाते हैं। सुरक्षा जांच के बाद यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना होता है। यहां भारत के एयरपोर्ट की तरह कई सुविधाएं दी गई हैं। खाने पीने से लेकर खरीददारी तक लगभग सभी कुछ मौजूद होता है। ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है।

ये भी पढ़े- Pakistan News : नेशनल कैपिटल प्रोग्राम के दौरान पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने भारत के लिए कही ये बातें