होम / China Fire Incident: चीन के अस्पताल में भीषण आग, 21 की मौत, 71 को किया रेस्क्यू

China Fire Incident: चीन के अस्पताल में भीषण आग, 21 की मौत, 71 को किया रेस्क्यू

Gargi Santosh • LAST UPDATED : April 19, 2023, 10:29 am IST

China Fire Incident: चीन की राजधानी बीजिंग (Beijing) स्थित एक अस्पताल में आग लगने से 21 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 71 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। इस बात की जानकारी खुद दमकल विभाग द्वारा दी गई है। हादसा बीजिंग के चांगफेंग अस्पताल का बताया जा रहा है। हालांकि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है।

लोगों ने मजबूरी में लगाई अस्पताल से छलांग 

हादसे के चश्मदीद ने बताया कि ये हादसा बेहद दुखद है। मैं अपने घर की खिड़की से देख रहा था कि अस्पताल से आग की लपटें उठ रही थीं। उसने बताया कि हादसा दोपहर के वक्त हुआ था। जैसे ही अस्पताल में आग लगी तो लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भागे। कुछ लोग खिड़कियों के जरिए एयरकंडीशन पर खड़े हो गए तो कुछ अस्पताल से छलांग तक के लिए मजबूर हो गए।

इससे पहले कारखाने में लगी थी आग

वहीं इससे पहले चीन में आग लगने की एक और घटना हुई है। पूर्वी झेजियांग प्रांत के जिंहुआ शहर के वुई काउंटी में एक कारखाने में आग लग गई थी। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई। घटना के बारे में आपातकालीन कॉल मिलने के बाद दमकल, पुलिस अधिकारी और आपातकालीन चिकित्सा कर्मी मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें: फिजी में महसूस किए गए 6.3 तीव्रता के तेज भूकंप के झटके

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.