India News ( इंडिया न्यूज़ ) China Flood News : चीन के हेबेई प्रांत में बाढ़ ने मचाई तबाही। बता दें कि भारी बाढ़ के चलते हेबेई प्रांत में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है और 16 अन्य लापता हैं। चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्राकृतिक आपदा के चलते चीन के हेबेई प्रांत को करीब 95.811 बिलियन युआन के नुकसान का अनुमान है। राजधानी की सीमा से लगे हेबेई के कुछ हिस्से पिछले हफ्ते भी कीचड़ में सने हुए थे, जबकि निवासियों को पानी से भरे सामान को निकालने और क्षतिग्रस्त घरों को साफ करने के लिए संघर्ष करते देखा गया।

चीन में डोक्सुरी का प्रभाव

बता दें, 28 जुलाई को फुजियान में तूफ़ान डोक्सुरी ने दस्तक दी थी, जिसके कारण कई शहरों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश और बाढ़ आई है, जिससे घरों, फसलों, पशुधन और बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान हुआ है। चीनी राज्य मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए रॉयटर्स के अनुसार, देश भर में 60 से अधिक लोग मारे गए हैं। 9 अगस्त तक बीजिंग में कम से कम 33 लोग मारे गए हैं, जबकि 18 अभी भी लापता हैं।