India News ( इंडिया न्यूज़ ) China News : चीन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें चीन के शीआन में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड में 21 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 6 लोग लापता बताए जा रहे हैं। चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक, इस लैंडस्लाइड और बाढ़ में शुक्रवार की शाम एक हाईवे को भी नुकसान पहुंचा है और करीब 900 घरों की बिजली गुल है।
बीजिंग में 70 साल की बारिश का टूटा रिकॉर्ड
हाल ही में चीन की राजधानी बीजिंग में पिछले 70 साल की सबसे ज्यादा 257.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे पहले 1951 में इतनी तेज बारिश हुई थी। हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रेस्क्यू वर्कर्स ने अब तक 1 लाख ज्यादा लोगों को बचाकर सुरक्षित जगह पर भेजा है।
पहले जुलाई में बाढ़ से 142 लोगों की मौत हुई
अब चीनी सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में बाढ़ और लैंडस्लाइड से 142 लोगों की जान गई है। चीन में हर गर्मी के मौसम में भी बाढ़ देखने को मिलती है, लेकिन इस बार कई इलाकों में भारी बारिश तो कई इलाकों में सूखा भी देखने को मिल रहा है।