India News ( इंडिया न्यूज़ ) China Launches 41 Satellites : चीन ने हाल ही में एक साथ 41 सैटेलाइट्स को स्पेस में लॉन्च किया, ऐसा करने के साथ ही चाइना ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, बीजिंग ने एक मिशन में सबसे ज्यादा सैटेलाइट लॉन्च करने का नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। चीन ने ये रिकॉर्ड सैटेलाइट्स लांचिंग के लिए लॉन्ग मार्च 2डी रॉकेट का प्रयोग किया है। चीनी समाचार एजेंसी ने आगे कहा कि शांशी प्रान्त के ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से दोपहर 1.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) रॉकेट ने उड़ान भरी और फिर इन सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में पहुंचाया।
476वां फ्लाइट मिशन
लॉन्ग मार्च रॉकेट सीरीज के रॉकेट के जरिए अंजाम दिया गया ये 476वां फ्लाइट मिशन है। चीन पिछले कुछ दशकों से स्पेस में अपनी बढ़त बनाने में लगा हुआ है। सैटेलाइट लॉन्चिंग से कुछ हफ्ते पहले चीन ने तीन एस्ट्रोनॉट्स को अपने स्पेस स्टेशन पर भेजा। चीन का इरादा है कि वह इस दशक के आखिर तक चीनी एस्ट्रोनोट्स को चंद्रमा पर भेज सके। अभी तक स्पेस में सिर्फ एक ही स्पेस स्टेशन हुआ करता था, जो ISS है। मगर अब चीन का भी स्पेस स्टेशन अंतरिक्ष में है।
जिलियन-1 सीरीज की अधिकांश सैटेलाइट्स
चीन की ओर से लॉन्च की गई अधिकांश सैटेलाइट्स जिलियन-1 सीरीज की हैं। इस सीरीज की कुल 36 सैटेलाइट्स को स्पेस में भेजा गया है। यह चीन का पहला स्व-विकसित वाणिज्यिक रिमोट सेंसिंग उपग्रह प्रणाली है। सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार के लॉन्च किये जाने के बाद, जिलिन -1 उपग्रहों की संख्या 108 हो गई है। बता दें कि चीन ने 2015 में पहला जिलिन-1 उपग्रह छोड़ा था, जिसका वजन 420 किलोग्राम था।