India News ( इंडिया न्यूज़ ) China News: चीन के साइबरस्पेस नियामक ने कहा अब 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अपने स्मार्टफोन पर एक दिन में दो घंटे तक ही समय बिता सकते हैं। इस बयान के बाद से तकनीकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। जिससे कई तरह का घाटा भी हो रहा है। चीन के साइबरस्पेस प्रशासन (सीएसी) ने कहा कि वह चाहता है कि स्मार्ट डिवाइस के प्रोवाइडर तथाकथित माइनर मोड प्रोग्राम पेश करें जो 18 वर्ष से कम उम्र के यूजर्स को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मोबाइल उपकरणों पर इंटरनेट का उपयोग करने से रोक देगा।
चीन के साइबरस्पेस प्रशासन (सीएसी) ने इस संबंध में बुधवार को अपनी साइट पर मसौदा दिशा-निर्देश भी प्रकाशित कर दिए हैं। संस्था के इस कदम से सोशल मीडिया मंच और ऑनलाइन गेम चलाने वाली टेनसेंट और बाइटडांस जैसी कंपनियों को झटका लगा है। सीएसी ने कहा कि प्रस्तावित सुधारों के तहत प्रदाताओं को समय सीमा भी तय करनी होगी। बता दें, 16 से 18 वर्ष की आयु के उपयोगकर्ताओं को प्रतिदिन दो घंटे तक की अनुमति होगी, आठ से 16 वर्ष की आयु के बच्चों को एक घंटा जबकि आठ से कम उम्र के बच्चों को केवल आठ मिनट की अनुमति होगी। सीएसी ने यह भी कहा कि सर्विस प्रोवाइडरों को माता-पिता को अपने बच्चों के लिए समय सीमा अधिक की परमिशन देने की स्वतंत्रता होनी चाहिए।
चीन द्वारा बनाए जा रहे प्रतिबंधों के अनुसार सभी उम्र के बच्चों के लिए स्मार्ट फोन के इस्तेमाल को लेकर गाइडलाइन भी अलग-अलग है। 8 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों को दिन में केवल 1 घंटे ही स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की अनुमति होगी। आठ वर्ष से कम उम्र के बच्चों को केवल 40 मिनट की अनुमति दी जायेगी। नाबालिगों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए उपयुक्त समझे जाने वाले ऐप और मंच जैसी कुछ ही सेवाओं को इसमें छूट रहेगी।
ये भी पढ़े- मेक्सिको में क्रॉसिंग पर बस से टक्कराई ट्रेन, 7 लोगों की मौत, 17 गंभीर रूप से घायल
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…