Top News

चीन ने केवल एक महीने में लगभग 60,000 कोविड से संबंधित मौतें: रिपोर्ट

बीजिंग।china covid report:  अंतराष्ट्रीय समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 को रोकने चीन में लागू की गई “जीरो कोविड पॉलिसी” हटने के बाद, बीते एक महीने के भीतर लगभग 60,000 कोविड संक्रमित मौतों की खबर सामने आई है। यह आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं। इससे पहले जब चीन में साल 2019 के दौरान कोविड संक्रमण का पहली लहर आई थी तब भी इतने कम दिनों के अंतराल में इतने मौतें सामने नहीं आई थी।

 

हालांकि तब से लेकर अबतक चीन में कोरोना के संक्रमण में कोई खास कमी नहीं आई हालांकि मामले जरूर कम हुए। लेकिन इस साल की शुरुआत में पिछलें दिनों एक बार फिर से चीन में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ता दिखा है। अस्पतालों में बेड्स की कमी, दवाईयों की किल्लत, मरीज संक्रमण से जूझते नजर आए। लेकिन इस बीच सामने आई यह रिपोर्ट ने दुनिया को हैरान कर दिया है। इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन( WHO) ने भी चीनी सरकार के चीन में मौजूदा कोविड मामलों की स्थिति को साझा करने को कहा। लेकिन चीनी सरकार के द्वारा अबतक इसकी स्पष्ठ जानकारी किसी को साझा नहीं की गई है।

क्या है चीन की जीरो कोविड पॉलिसी?

दरअसल, जीरो कोविड पॉलिसी चीन में पहली बार 2019 में कोविड-19 महामारी के दौरान लागू किया गया था। इस पॉलिसी के तहत चीनी सरकार चीन में फैलते कोरोना संक्रमण को शून्य करना चाहती थी। जिसके लिए चीनी सरकार की ओर से बड़े स्तर पर कोविड की टेस्टिंग, संक्रमण पाए जाने के बाद क्वारंटीन सेंटर में रखना और पूरे शहर भर में कड़ी लॉकडाउन जैसे नियम लाए गए थे। बताया जाता है कि चीन ने दुनिया को तब चौंका दिया जब इस पॉलिसी के तहत करीब 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को वुहान में घरों में कैद कर दिया गया। जिसके बाद यह पॉलिसी हाल के दिनों तक लागू थी। बीते महीने चीनी सरकार ने बढ़ते संक्रमण के बीच इसे हटाकर सबको हैरान कर दिया था। 

 

Suman Saurabh

सुमन सौरभ (Suman Saurabh) 26 वर्ष के हैं। वह इंडिया न्यूज डिजिटल में बतौर कंटेट राइटर (न्यूज) पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे suman.saurabh@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा सकता है। इन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2020 से की है। अपने करियर में वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राजनीति, फीचर और खेल डेस्क पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश(2022) और बिहार(2020) में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होनें फील्ड पर रिपोर्टिंग भी की। सुमन मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन व दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

55 minutes ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

4 hours ago