- India News ( इंडिया न्यूज़ ) China Taiwan Conflict: चीन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें चीन की सेना ने ताइवान को चारों तरफ से घेरकर भयानक सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है और चीन की तरफ से कहा गया है, कि ‘अलगाववादी ताकतों के लिए ये एक चेतावनी है।’ ताइवान के उपराष्ट्रपति विलियम लाई की हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा के बाद बीजिंग की तरफ से गुस्से वाली प्रतिक्रिया दी जा रही है। वहीं इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जापान और दक्षिण कोरिया के नेताओं का कैंप डेविड में जोरदार स्वागत किया था। इससे चीन बुरी तरह से चिढ़ा हुआ है।
चीन पर भड़का ताइवान
चीन ने यह गश्त और अभ्यास ऐसे समय पर शुरू किया है जब एक सप्ताह पहले चीन के विदेश मंत्री ने ताइवान के उप-राष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विलियम लाई को अमेरिका से होकर गुजरने पर कड़ी आपत्ति जताई थी। ताइवानी नेता पराग्वे के लिए जा रहे थे जो ताइवान का दक्षिण अमेरिका में एकमात्र राजनयिक सहयोगी देश है। चीन ताइवान के नेताओं की अमेरिका की यात्राओं को अपने क्षेत्रीय दावों को कमजोर करने की चाल के रूप में देखता है। चीन के सैन्य अभ्यास भी उस समय हो रहे हैं जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन दक्षिण कोरिया और जापान के नेताओं की मेजबानी कर रहे हैं।
ये भी पढ़े- स्वाद के साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है मशरूम कॉफी, जानिए इससे जुड़ी सभी जानकारी