India News ( इंडिया न्यूज़ ) China Typhoon Saola Update : चीन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल चीन में साओला तूफान ने तबाही मचा दी है। जिसके कारण चीन में कई लोगों के घर तबाह हो गए हैं। वहीं चीन की सड़कों पर साओला तूफान ने पेड़ और गाड़ी पर काफी नुकसान कर रखा है। वहीं चीनी सरकार ने एक हफ्ते के लिए सभी कॉलेज, स्कूल,बाजार और प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश दिया है। वाहनों की आवाजाही भी रोक लगाई गई है। एक हफ्ते के लिए अलर्ट किया गया है।

9 लाख लोगों को किया गया है रेस्क्यू

बता दें, हादसे में कई सड़के और मकान दाब के खत्म हो गई है, बताया जा रहा है कि हादसे में 9 लाख लोगों को रेस्क्यू किया है। वहीं चेतावनी को देखते हुए गुआंग्डोंग में 7,80,000 लोगों को जोखिम वाले क्षेत्रों से बाहर निकाल लिया गया, जबकि पड़ोसी फुजियान प्रांत में एक लाख अन्य लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। अभी आधे लोग और रेस्क्यू के लिए रह गए हैं।

चीनी अधिकारियों ने दी चेतावनी

चीनी अधिकारियों ने अब एक चेतावनी दी है कि ये तूफान 1949 के बाद से दक्षिणी प्रांत में आने वाले पांच सबसे खतरनाक तूफानों में से एक हो सकता है। इसमें कई लोगों की जान भी जा सकती है। मौसम खराब होने के कारण चीन की कई फ्लाइट रद्द की गई है। अधिकारियों ने बताया कि ज्वार सामान्य से 13 फीट अधिक के रिकार्ड स्तर तक पहुंच गया।

ये भी पढ़े- Singapore Presidential Election News: सिंगापुर में भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम ने 70.4 फीसदी वोट से जीता राष्ट्रपति पद का चुनाव