India News ( इंडिया न्यूज़ ) China Weather : चीन की राजधानी बीजिंग और इसके आसपास के इलाकों में भयंकर बारिश हुई है। जिसके बाद मौसम विभाग ने आज बताया कि हाल के दिनों में बीजिंग में हुई बारिश ने 140 साल पहले हुई भारी बारिश का रिकॉर्ड टूटा है। बता दें बीजिंग मौसम विभाग ने कहा कि इस तूफान के दौरान अधिकतम बारिश 744.8 मिलीमीटर दर्ज की गई। ये बारिश चांगपिंग के वांगजियायुआन जलाशय में हुई है।
चीन में भारी बारिश का कहर
बता दें उष्णकटिबंधीय तूफान डोकसूरी ने पिछले हफ्ते दक्षिणी फ़ुज़ियान प्रांत से टकराने के बाद उत्तर की ओर बढ़ते हुए राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की है।अधिकारियों ने बुधवार को हजारों आपातकालीन कर्मियों को बीजिंग के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 60 किमी (37 मील) दूर एक शहर झुओझोउ में भेजा है, क्योंकि तूफान के बाद के हालाक ने राजधानी के आसपास के क्षेत्रों को बुरी तरह से प्रभावित किया है।
1891 के बाद इतनी बारिश
शनिवार और बुधवार तक चीन में अब तक 29.3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है और यह सन् 1891 के बाद सबसे ज्यादा है। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि आने वाले दिनों में और ज्यादा बारिश की आशंका है।
ये भी पढ़े- इस देश के युवा ना शराब पीते हैं ना सिगरेट, इस तरह से हुआ यह मुमकिन