India News ( इंडिया न्यूज़ ) Chinese Spy Facility in Cuba: अमेरिका और चीन के बीच फिर तनाव बढ़ने के आसार हैं। ‘जासूसी गुब्बारे’ के कांड के बाद अब चीन की एक और करतूत उजागर हुई है। इस साल की शुरूआत में अमेरिका (USA) के निशाने पर आए चीन (China) ने अब एक और देश में जासूसी का केंद्र बनाने की तैयारी की है। US इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन जल्द ही क्यूबा (Cuba) में एक जासूसी केंद्र खोलने जा रहा है। यह केंद्र अमेरिका के फ्लोरिडा से 100 मील की दूरी पर मौजूद एक द्वीप पर स्थापित किया जाएगा।
खुफिया विभाग के अधिकारियों का यहां तक कहना है कि चीन इसके लिए क्यूबा को अरबों डॉलर का भुगतान भी करने को तैयार है और, इसके जरिए चीन अमेरिका पर निगाह रखेगा। इसी साल फरवरी में अमेरिका ने चीन के संदिग्ध गुब्बारे को मार गिराया था। अमेरिकी अधिकारियों का कहना था कि चीन ने जासूसी के लिए बड़े-बड़े गुब्बारे अमेरिका के उूपर आसमान में उड़ाए और इस बात की भनक नहीं लगने दी।वहीं, चीन ने उन गुब्बारों को केवल मौसम से संबंधित जानकारी जुटाने वाला गुब्बारा बताया।
बहरहाल, क्यूबा से संबंधित इंटेलिजेंस की रिपोर्ट पर व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने प्रतिक्रिया दी है। किर्बी ने कहा है कि हम बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा-हमने इसका मुकाबला करने के लिए कदम भी उठाए हैं। हम लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम अपने घर, क्षेत्र और दुनियाभर में अपनी सभी सुरक्षा प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में सक्षम हैं।
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…