India News ( इंडिया न्यूज़ ) Chinese Spy Facility in Cuba: अमेरिका और चीन के बीच फिर तनाव बढ़ने के आसार हैं। ‘जासूसी गुब्बारे’ के कांड के बाद अब चीन की एक और करतूत उजागर हुई है। इस साल की शुरूआत में अमेरिका (USA) के निशाने पर आए चीन (China) ने अब एक और देश में जासूसी का केंद्र बनाने की तैयारी की है। US इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन जल्द ही क्यूबा (Cuba) में एक जासूसी केंद्र खोलने जा रहा है। यह केंद्र अमेरिका के फ्लोरिडा से 100 मील की दूरी पर मौजूद एक द्वीप पर स्थापित किया जाएगा।
खुफिया विभाग के अधिकारियों का यहां तक कहना है कि चीन इसके लिए क्यूबा को अरबों डॉलर का भुगतान भी करने को तैयार है और, इसके जरिए चीन अमेरिका पर निगाह रखेगा। इसी साल फरवरी में अमेरिका ने चीन के संदिग्ध गुब्बारे को मार गिराया था। अमेरिकी अधिकारियों का कहना था कि चीन ने जासूसी के लिए बड़े-बड़े गुब्बारे अमेरिका के उूपर आसमान में उड़ाए और इस बात की भनक नहीं लगने दी।वहीं, चीन ने उन गुब्बारों को केवल मौसम से संबंधित जानकारी जुटाने वाला गुब्बारा बताया।
बहरहाल, क्यूबा से संबंधित इंटेलिजेंस की रिपोर्ट पर व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने प्रतिक्रिया दी है। किर्बी ने कहा है कि हम बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा-हमने इसका मुकाबला करने के लिए कदम भी उठाए हैं। हम लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम अपने घर, क्षेत्र और दुनियाभर में अपनी सभी सुरक्षा प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में सक्षम हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को बड़ा हादसा…
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…
India News(इंडिया न्यूज़),Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र इलाके के बालू घाट…
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution: एयर क्वालिटी में सुधार को देखते हुए Delhi-NCR से GRAP के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 को न केवल आध्यात्मिकता का महापर्व, बल्कि स्वच्छता और…