Top News

Chinese Spy Balloon: अमेरिका ने चीन का जासूसी गुब्बारा किया नष्ट, चीन ने जताया कड़ा ऐतराज

Chinese Spy Balloon: अमेरिका के ऊपर पिछले कुछ दिनों से चीन का जासूसी गुब्बारा मंडरा रहा था, जिसके चलते अमेरिका में तनाव बढ़ रहा था। लेकिन अब इस जासूसी गुब्बारे को ढेर कर दिया गया है।

बाइडेन के आदेश पर चीनी गुब्बारा ढेर

मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका ने समुद्र के ऊपर चीनी गुब्बारे को मार गिराया है और अब इसके मलबे को इकट्ठा किया जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का आदेश मिलते ही US एयरफोर्स ने हाई-टेक F-22 रैप्टर एयरक्राफ्ट की मदद से चीनी गुब्बारे को ढेर कर दिया। गुब्बारे को गिराने के लिए सिंगल साइडविंडर मिसाइल दागी गईं थीं।

चीन ने जताया ऐतराज

अमेरिका द्वारा चीनी गुब्बारे को नष्ट करने पर चीन ने सख्त ऐतराज जताया है। सीएनएन ने एक अमेरिकी अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका ने अटलांटिक महासागर के ऊपर मंडरा रहे चीनी जासूसी गुब्बारे को ढेर कर दिया है।

अमेरिका ने अंतर्राष्ट्रीय मानकों का किया उल्लंघन- चीन

गुब्बारा मार गिराने पर कड़ा ऐतराज जताते हुए चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हम चाहते थे कि अमेरिका इस मुद्दे को शांति के साथ हल करे। लेकिन अमेरिका ने हमारे सिविलियन एयरशिप यानी जासूसी गुब्बारे को ढेर कर दिया। इम इसका विरोध जताते हैं। अमेरिका ने ये एक्शन लेकर अंतर्राष्ट्रीय मानकों का उल्लंघन किया है।

बाइडन ने सैनिकों को दी बधाई

गुब्बारे को मार गिराने के एक्शन के बाद बाइडन ने कहा, बुधवार को जब मुझे गुब्बारे के बारे में जानकारी मिली तो मैंने पेंटागन को आदेश दिया कि इसे जल्द से जल्द गिराया जाए। जिसके बाद उन्होंने सफलापूर्वक इसे मार गिराया। मैं अपने सैनिकों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने इसे पूरा किया।

ये भी पढ़ें: आज का दिन इन राशियों के लिए है बेहद खास, जानें मेष-मीन तक का राशिफल

 

 

Jyoti Shah

Recent Posts