India News ( इंडिया न्यूज़ ) Chinese Spy In Britain : ब्रिटेन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल ब्रिटेन की संसद में चीन के जासूस घुस गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो चीनी जासूसी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि कई जासूसी अभी फरार हैं। वहीं गिरफ्तार किए गए दोनों जासूस को ब्रिटिश संसद हाउस ऑफ कॉमन्स का रिसर्चर बताया जा रहा है। चीनी जासूसों के पास संसद में आने-जाने के लिए पास था। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उसके कई कंजर्वेटिव नेताओं के साथ करीबी संबंध थे। उन नेताओं को भी गिरफ्तार किया गया है। उन नेताओं के कारण चीनी जासूसी को काफी मदद मिली थी।

कई नेता हुए गिरफ्तार

बता दें, लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस के काउंटर टेररिज्म कमांड के अधिकारियों ने 20 साल के रिसर्चर को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सुरक्षा मंत्री टॉम तुगेनधाट और विदेश मामलों की समिति की अध्यक्ष एलिसिया किर्न्स का भी बहुत करीबी है। ये दोनों ही नेता पीएम सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी से आते हैं और सरकार में अहम पद में हैं, जिससे चिंता बढ़ गई है।

पिछले साल भी हुई थी जासूसी की कोशिश

पिछले साल क्रिस्टिन ली नाम का एक चीनी जासूस राजनीतिक गतिविधियों में हस्तक्षेप कर रहा था। उसे समय भी एक सरकारी दफ्तर के अधिकारी ने चीनी जासूसी का साथ दिया था जिसको लेकर उसको भी गिरफ्तार कर लिया था।

ये भी पढ़े- G-20 News: इटली छोड़ सकता है चीन का बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव कार्यक्रम, मेलोनी ने कहा- संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा